सुकमाPublished: Jan 10, 2023 01:03:35 pm
CG Desk
Road Accident : पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी जिले से मजदूर मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्रप्रदेश मालवाहक पिकअप वाहन से जा रहे थे, इस दौरान दोरनापाल-कोन्टा के मध्य नेशनल हाईवे 30 में ग्राम पेंटा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
Road Accident: पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी(Malkangiri) जिले से मजदूर मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्रप्रदेश मालवाहक पिकअप वाहन से जा रहे थे, इस दौरान दोरनापाल-कोन्टा के मध्य नेशनल हाईवे 30 में ग्राम पेंटा के पास अनियंत्रित होकर पलट(Road Accident) गई। उक्त वाहन में 27 मजदूर सवार थे, जिसमें से 16 मजदूरों गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज दोरनापाल अस्पताल में किया जा रहा है।