scriptRoad Accident A pickup overturned uncontrolled | Road Accident: मिर्ची तोड़ने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 16 घायल | Patrika News

Road Accident: मिर्ची तोड़ने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 16 घायल

locationसुकमाPublished: Jan 10, 2023 01:03:35 pm

Submitted by:

CG Desk

Road Accident : पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी जिले से मजदूर मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्रप्रदेश मालवाहक पिकअप वाहन से जा रहे थे, इस दौरान दोरनापाल-कोन्टा के मध्य नेशनल हाईवे 30 में ग्राम पेंटा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

Road Accident
पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

Road Accident: पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी(Malkangiri) जिले से मजदूर मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्रप्रदेश मालवाहक पिकअप वाहन से जा रहे थे, इस दौरान दोरनापाल-कोन्टा के मध्य नेशनल हाईवे 30 में ग्राम पेंटा के पास अनियंत्रित होकर पलट(Road Accident) गई। उक्त वाहन में 27 मजदूर सवार थे, जिसमें से 16 मजदूरों गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज दोरनापाल अस्पताल में किया जा रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.