scriptसुकमा में जवानों का सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों की मदद कर बांटे जरूरत के सामान | Soldiers Civic Action Programs in Sukma | Patrika News

सुकमा में जवानों का सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों की मदद कर बांटे जरूरत के सामान

locationसुकमाPublished: Mar 06, 2019 04:39:01 pm

इसमें डोलेरास, पुसगुना, इरपे, मुंडूम, बड़ेगुरबे, टेंगारास, लोहरापारा, महिमा तथा केरातोंग के लोग शामिल हुए।

CG News

सुकमा में जवानों का सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों की मदद कर बांटे जरूरत के सामान

सुकमा. मंगलवार को 226 बटालियन ने लोहरा पारा, ग्राम पंचायत टेंगारास, कुकनार जिला सुकमा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गांव वालों को जरूरत का सामान जैसे कपड़े, बर्तन, कम्बल, छाते, टोर्च, खेल सामग्री, स्कूल व छात्रावास के बच्चों को बैग, लेखन सामग्री व खेल सामग्री वितरित की गई। इसमें डोलेरास, पुसगुना, इरपे, मुंडूम, बड़ेगुरबे, टेंगारास, लोहरापारा, महिमा तथा केरातोंग के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार कमांडेंट 226 बटालियन ने की। आदित्य मिश्रा द्वित्तीय कमान अधिकारी, विजय सिंह, सहा. कमा कैम्प प्रभारी मारिपारा कैम्प, किशोर सहा. कमा. उपस्थित रहे। डॉ. अमित कुमार चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों का चेकअप करके दवाईयां दी। रविवार को मारिपारा कैम्प में वॉलीबॉल के मैच करवाए गए। इसमें डोलेरास की टीम विजेता व केरातोंग की टीम उप विजेता रही दोनों टीमो को ड्रेस, वॉलीबाल व नेट पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को वॉलीबाल तथा नेट दिए गए। सीआरपीएफ कमांडेंट ने कहा ग्रामीणों ने कहा हम जवान आपके अपने हैं। आप लोग जवानों को परिवार के सदस्य मानते हुए अपनी समस्याएं जवानों को बताएं। आप लोग जागरूक होएगलत लोगों की बात मत सुने। गांव में हो रहे विकास कार्यो में सहयोगी बने, सरकारी योजनाओं का लाभ ले और बच्चों को शिक्षा से जोड़ें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो