सुकमा

Breaking : सुकमा में फिर आइइडी ब्लास्ट से गई दो ग्रामीणों की जान, एसपी ने की पुष्टि

धूर माओवाद इलाके में आए दिन आइइडी ब्लास्ट से गामीणों के उनके मौत की वारदात बढ़ती जा रही है।

सुकमाSep 17, 2018 / 10:16 am

Badal Dewangan

Breaking : सुकमा में फिर आइइडी ब्लास्ट से गई दो ग्रामीणों की जान, एसपी ने की पुष्टि

सुकमा. सुकमा जिले में फिर एक बार आइइडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत हो गई है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामले में ये बात सामने आ रही है है कि यह मामला 3 दिन पुराना है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब रविवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया। सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने इस घटना की पुष्टि कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मेटागुड़ेम दुलेड़ में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत हो गई। यह जानकारी सुकमा एसपी एसपी अभिषेक मीना ने दी है।बता दें कि पिछले दिनों भी आईईडी की चपेट मे आने से एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी जिसे पुलिस कि मदद से अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। अब तक प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।

कभी ग्रामीण तो कभी मवेशी होते है आइइडी का शिकार
2016 कोंटा विकासखंड मुरलीगुड़ा के पास एक 8 वर्षीय बच्ची की अनिता अपनी माँ के साथ घर लौटते समय प्रेशर आइइडी की चपेट मे आने से उसके छितड़े उड़ गये थे। 2016 मे ही भेज्जि मार्ग में महुआ बीनते समय 55 वर्षीय महिला प्रेशर आइइडी की चपेट मे आने से मौत हो गई थी। तोंगपाल थाना क्षेत्र में भी 2016 2017 में दो ग्रामीणों की आइइडी से मौत हो गई थी।

अब तक सैकड़ों जवान आईईडी ब्लास्ट में शहीद की मौत हो चुकी है
2017 मे ही कोंटा के कांग्रेस के पार्षद अशोक की मौत आइइडी की चपेट में आने से हुई। अब तक सैकड़ों जवान आइइडी ब्लास्ट में शहीद की मौत हो चुकी है। अब तक सैकड़ों जवान आइइडी ब्लास्ट मे शहीद हो चुके हैं। सिफऱ् सुकमा जि़ले में ही 40 से 50 माओवेशी आइइडी ब्लास्ट मे मारे गये।

Home / Sukma / Breaking : सुकमा में फिर आइइडी ब्लास्ट से गई दो ग्रामीणों की जान, एसपी ने की पुष्टि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.