scriptबारसूर के जंगल से वर्दीधारी माओवादी गिरफ्तार | Sukma : one maoist arrested | Patrika News

बारसूर के जंगल से वर्दीधारी माओवादी गिरफ्तार

locationसुकमाPublished: Dec 22, 2015 02:48:00 pm

डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल ने मोटू राम को बारसूर के जंगल से गिरफ्तार किया है

one maoist arrested

one maoist arrested

सुकमा/दंतेवाड़ा. डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल ने मोटू राम को बारसूर के जंगल से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया माओवादी बोधघाट एलओएस का जनमिलिशिया सदस्य है।

गिरफ्तार माओवादी से सिंगल शॉटगन भी बरामद की गई है। पुलिस मोटूराम से कड़ाई से पूछताछ करने में लगी है। बताया जा रहा है कि बड़े लीडरों की जंगल में बैठक चल रही थी। मोटूराम की संतरी ड्यूटी लगी थी। पुलिस को सूचना मिली कि बारसूर के जंगलों में माओवादियों का जमावड़ा है।

आईजी एसआरपी कल्लूरी के निर्देश पर नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम धरपकड़ के लिए रवाना की गई थी। बताया जाता है कि मोटू राम से बोधघाट एलओएस के बारे में काफी सूचनाएं पुलिस को मिल सकेंगी जिससे सातधार क्षेत्र में माओवादियों के ठिकानों पर शिकंजा मजबूत करने में पुलिस को सहायता मिल सकती है।

बड़े लीडर भागे तोड़मा के जंगल में
मोटूराम ने पुलिस को बताया कि संतरी ड्यूटी में आधा दर्जन से अधिक लोग लगे थे। माओवादी कैंप में बड़े लीडरों की बैठक चल रही थी। भागे हुए संतरियों ने इन नेताओं को जंगल में पुलिस की दस्तक की सूचना दी। पुलिस कैंप तक पहुंची लेकिन वहां से माओवादी तोड़मा के जंगल की ओर निकल गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो