scriptबाइक चोरी के आरोप से परेशान होकर सातवीं के छात्र ने लगाई फांसी, जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव | Troubled by the allegation of theft, student committed suicide | Patrika News

बाइक चोरी के आरोप से परेशान होकर सातवीं के छात्र ने लगाई फांसी, जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव

locationसुकमाPublished: Dec 01, 2022 11:51:24 am

Submitted by:

CG Desk

Student committed suicide: जिले के बालक आवासीय पोटाकेबिन पेद्दाकुरती में कक्षा सातवीं के छात्र कवासी अमन ने संस्था से लगभग 500 मीटर की दूरी पर जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही छात्र के शव का दोरनापाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मामला सुकमा जिले का है।

.

बालक आवासीय पोटाकेबिन पेद्दाकुरती

Student committed suicide: जिले के बालक आवासीय पोटाकेबिन पेद्दाकुरती में कक्षा सातवीं के छात्र कवासी अमन ने संस्था से लगभग 500 मीटर की दूरी पर जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही छात्र के शव का दोरनापाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मामला सुकमा जिले का है।

जानकारी अनुसार, सोमवार को स्कूल के समय के दौरान छात्र की माता दोरनापाल के दो युवकों के साथ आई और बच्चे से बाइक चोरी को लेकर पूछताछ कर चली गई। जिसके पश्चात युवक सोमवार की शाम तकरीबन 4 बजे से संस्था से लापता था जिसकी जानकारी संस्था संचालकों को गणना के दौरान हुई। इसके पश्चात संस्था संचालकों ने छात्र की माता को फोन किया पर उनके फोन रिसीव नहीं करने के कारण छात्र का कुछ पता नही चला।

वहीं मंगलवार के दोपहर 2 बजे ग्रामीणों ने छात्र को पोटाकेबिन से 500 मीटर दूर जंगल मे फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सभी को दी। बुधवार को छात्र के शव का दोरनापाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

छात्र था परेशान
छात्र अमन के सहपाठियों ने बताया कि अमन पढ़ाई में होनहार था। बाइक चोरी के आरोप से वह काफी परेशान था। पोटाकेबिन के प्रिंसिपल ने बताया कि शनिवार को छात्र अपने घर गया हुआ था लेकिन उसी दिन वह वापस आ गया था, जिसके कारण छात्र पर शक किया गया। इससे पूर्व भी अमन पर बाइक चोरी और घर से पैसे चोरी का आरोप लग चुका है, जिससे वह परेशान रहता था।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो