Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बारावफात जुलूस के दौरान तिरंगे जैसे झंडे पर उर्दू में कोई स्लोगन लिखा हुआ था। उर्दू में लिखे स्लोगन वाला तिरंगा एक युवक लहरा रहा है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसे तिरंगे का अपमान बताना बता रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।