Sultanpur News: सुल्तानपुर में जयमाल से पहले दूल्हा-दुल्हन समेत 97 लोग हो गए बीमार, खाई थी रसमलाई फिर…
सुल्तानपुरPublished: May 10, 2023 02:26:15 pm
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बारात के दौरान रसमलाई खाने से दूल्हा-दुल्हन समेत 97 लोग बीमार हो गए। इससे खुशियों का माहौल परेशानियों में तब्दील हो गया। सभी लोगों को उपचार दिया गया।
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बारात के दौरान रसमलाई खाने से दूल्हा-दुल्हन समेत 97 लोग बीमार हो गए। इससे खुशियों का माहौल परेशानियों में तब्दील हो गया। दूल्हा-दुल्हन व बाराती-घराती समेत कुल 97 लोगों को आनन-फानन में आसपास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सीएचसी अखंडनगर में देखते ही देखते 45 मरीज पहुंचे तो डॉक्टर व स्टाफ के भी हाथ पांव फूल गए। अस्पताल में बेड कम पड़ गए तो स्ट्रेचर व बेंच पर लिटाकर इलाज शुरू किया गया। यहां पर भी जगह कम पड़ जाने पर लगभग 52 मरीज शाहगंज के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाए गए। घटना जिले के अखंडनगर थानाक्षेत्र के सिरखिनपुर गांव की है।