scriptयुवती को नहीं मिला अपने प्यार का सहारा, तो पहुंच गई थाने | A young woman reach up police station for love | Patrika News
सुल्तानपुर

युवती को नहीं मिला अपने प्यार का सहारा, तो पहुंच गई थाने

प्रेमी प्रेमिका को मारपीट कर बीच चौराहे पर छोड़कर भाग गया। जिससे प्रेमिका अब बेसहारा हो गई है।

सुल्तानपुरSep 19, 2018 / 04:03 pm

Mahendra Pratap

A young woman reach up police station for love

युवती को नहीं मिला अपने प्यार का सहारा, तो पहुंच गई थाने

सुलतानपुर. “बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला, ऐसा बिछड़ा फिर वो दोबारा न मिला” कुछ इसी तरह की कहानी उस 22 वर्षीय युवती के साथ की गई जिसे उसके प्रेमी (अब कथित तौर पर पति) ने मारपीट कर बीच चौराहे पर छोड़कर भाग गया और उसे बेसहारा कर दिया। वह युवती शहर कोतवाली थाने में रोती-बिलखती पहुंची और अपने कथित पति व उसके साथियों पर पिटाई का आरोप लगाया, कहाकि उन लोगों ने उसे पहले मारापीटा फिर उसे दोमुंहा चौराहे पर छोड़कर भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

ये है मामला

लम्भुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी बाइस वर्षीया युवती के मुताबिक पड़ोसी गांव का एक युवक उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर फरवरी महीने में कोर्ट-मैरिज कर लिया। फिर उसे अपनी बहन के यहां रायबरेली व शहर में किराए के मकान में रहने लगा। दोनों में कुछ कहासुनी हुई तो उसके कथित पति ने उसे घर ले जाने के बहाने से कार में बैठा लिया और सुलतानपुर पहुंचा और रास्ते में दोमुंहा चौराहे पर पहुंचते ही युवती को मारपीट कर उतार दिया। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उसकी पिटाई की और वहीं छोड़कर भाग गया। रोती-बिलखती युवती थाने पहुंची।

पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

आरोप है कि पहले थाने पर मौजूद उपनिरीक्षक ने उसे लंभुआ थाने का मामला बताकर भगा दिया। युवती ने फिर कोतवाल और क्षेत्राधिकारी लम्भुआ को फोन से आप बीती बताई। सीओ लम्भुआ ने देहात कोतवाल को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। सीओ लम्भुआ के आदेश पर देहात कोतवाल श्रवण कुमार द्विवेदी ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि युवती को कथित पति थाने के पास स्थित दोमुंहा चौराहे पर छोड़कर भाग गया था। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।

सीओ लम्भुआ बोले

लम्भुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय युवती को उसके कथित पति ने मारपीट कर दोमुंहा चौरह पर छोड़कर भाग गया था। पीड़िता थाने में गई, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही थी। उसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और आरोपों की जांच की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो