सुल्तानपुर

अखिलेश यादव ने निभाया वादा, इस पीड़ित परिवार को मदद स्वरूप भेजे इतने लाख रुपए

16 जनवरी को निवासी हरिवंश यादव की नृशंस हत्या की घटना को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गम्भीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भेजी है।

सुल्तानपुरJan 29, 2019 / 09:09 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh yadav

सुल्तानपुर. डीहढ़ग्गूपुर में 16 जनवरी को निवासी हरिवंश यादव की नृशंस हत्या की घटना को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गम्भीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भेजी है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी पत्र में 2 लाख रुपए का ड्राफ्ट जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव और पूर्व विधायक अरुण वर्मा को पीड़ित परिवार को सौपने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव का साथ छोड़कर इस पार्टी में विलय करने के बाद इस नेता का आया बड़ा बयान

25 जनवरी को पीड़ित परिवार से मिला था प्रतिनिधिमंडल-

बताते चले कि 25 जनवरी को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री ललई यादव, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव की अगुवाई में डीहढग्गूपुर में पीड़ित परिवार से मिला था, जिसमें पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से वादा किया था कि समाजवादी पार्टी की तरफ से आर्थिक मदद व कानूनी मदद मुहैया कराई जाएगी। उसी के क्रम में अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी ने मृतक हरिवंश यादव के परिवार को दो लाख रुपए आर्थिक मदद भेजी है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने फिल्म ‘Uri- The Surgical Strike’ को किया टैक्स फ्री, साथ ही की यह धमाकेदार घोषणा

पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने दी थी पार्टी अध्यक्ष को घटना की जानकारी-
डीहढग्गूपुर में हुई नृशंस हत्या की जानकारी अखिलेश यादव के करीबी पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी थी ।जिसके बाद सपा सुप्रीमो ने एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के पास भेजा था प्रतिनिधिमंडल के रिपोर्ट देने के बाद पार्टी ने दो लाख की आर्थिक मदद की है।
कैसे हुई थी हरिवंश यादव की हत्या-

16 जनवरी की सुबह गांव के ऋषभ सिंह व वसंत ने गांव निवासी हरिवंश यादव (70) को मार मार कर मरणासन्न कर दिया था। घायल वृद्ध को परिजन इलाज के लिए लखनऊ ले गए थे, जहां अस्पताल में 19 जनवरी को घायल की मौत हो गई थी। पुलिस की नरम कार्यशैली को देखते हुए मृतक के परिजनों ने 20 जनवरी को डीहढग्गूपुर गांव के पास टाण्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाश को रखकर जाम कर दिया था। पुलिस के कार्यवाही के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ था।
मुकदमा दर्ज करने की है मांग-
पुलिस को पोस्टमार्टम इंतजार- विदित हो कि पुलिस ने घटना में 304 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है जबकि समाजवादी पार्टी व परिजनों की मांग है कि मुकदमा 302 के तहत दर्ज किया जाए। सम्बन्धित थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के आधर पर ही 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Home / Sultanpur / अखिलेश यादव ने निभाया वादा, इस पीड़ित परिवार को मदद स्वरूप भेजे इतने लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.