scriptअल हिदायत क्लब ने अमेठी स्पोर्ट्स को हराया, बना चैम्पियन | Al Hidayat Club wins cricket tournament Sultanpur UP news | Patrika News

अल हिदायत क्लब ने अमेठी स्पोर्ट्स को हराया, बना चैम्पियन

locationसुल्तानपुरPublished: May 13, 2018 09:28:55 am

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का खिताब शनि जायसवाल को मिला…

Al Hidayat Club wins cricket tournament Sultanpur UP news

अल हिदायत क्लब ने अमेठी स्पोर्ट्स को हराया, बना चैम्पियन

सुल्तानपुर. जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग एसोशिएशन के तत्वाधान में जूनियर डिवीजन सत्र 2017-18 क्रिकेट प्रतियोगिता असद अहमद सचिव जिला क्रिकेट एसोसिएसन के संयोजन में आयोजित हुई। लीग क्रिकेट प्रतियोगिता लगभग महीनेभर से चल रही थी, लीग प्रतियोगिता के कुल 18 मैच खेले गये। जिले की आठ टीमों में अल हिदायत क्लब, लकी स्पोर्टिंग, लायन्स क्लब, स्टेडियम कैम्प, अमेठी स्पोर्ट्स, वाई सी सी ब्लू, डॉन ब्लू, अवध ब्लू टीमों ने प्रतिभाग किया।
अल हिदायत क्लब बना चैंपियन

पहला सेमीफाइनल मैच लकी स्पोर्ट्स और अमेठी स्पोर्ट्स के बीच खेला गया दूसरा अल हिदायत क्लब और स्टेडियम कैम्प के मध्य रोचक मुकाबले में अल हिदायत क्लब और अमेठी स्पोर्ट्स ने फाइनल में जगह बनायी। जिसका फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। टॉस जीत कर अमेठी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 182 रन बनाये। वत्सल यादव 57, कुशाग्र यादव 32 रनो का योगदान दिया। अल हिदायत क्लब के शनि ने 6 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट चटकाएं। दूसरी पारी में अल हिदायत क्लब के खिलाड़ियों ने 182 लक्ष्य का पीछा करते हुए अंकित तिवारी 38 रन, अंशुमान 34 और सूरज नाबाद 25 रनो के बदौलत आठ विकेट खो कर अमेठी सपोर्ट को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। अमेठी सपोर्ट क्लब की ओर से प्रशांत ने 19 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये।
ये बने मैन ऑफ द मैच

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि समाज सेवी/प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता निजाम खान रहे। उन्होंने विजेता, उप विजेता टीम के खिलाडियों को प्रमाण पत्र और ट्राफी प्रदान किया। वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब शनि जायसवाल को मिला। खान ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से प्रतिभाओं को निखार कर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाम तक पहुंच सकते हैं। इसी क्रिकेट मैदान पर खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज सिंह , राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुराग तिवारी ने देश में जिले का नाम रोशन किया है। मैच की अंपायरिंग अंशु भार्गव, नागेन्द्र सिंह और मुकुल चौधरी ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी निभाई। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव असद अहमद, जिला कोच दिलशाद अहमद लकी, अमेठी स्टेडियम कोच गालिब अंसारी के साथ राहुल तिवारी, राजेश सिंह, तारिक वसीम, सुभाष तिवारी और अनेक क्रिकेट प्रेमी उपस्थिति रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो