script

यूपी की इस वीआईपी सीट पर 13 बार जीती कांग्रेस, 2019 में कमल खिलाने की कोशिश में बीजेपी

locationसुल्तानपुरPublished: Mar 25, 2019 07:19:26 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

इस लोकसभा सीट पर इस बार दो बड़ी पार्टियों के दिग्गजों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है

Lok Sabha Elections 2019

यूपी की इस वीआईपी सीट पर 13 बार जीती कांग्रेस, 2019 में कमल खिलाने की कोशिश में बीजेपी

अमेठी. अमेठी संसदीय सीट को नेहरू गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। 2004 से राहुल गांधी अमेठी के सांसद हैं। उनसे पहले इस सीट से सोनिया गांधी और स्वर्गीय संजय गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी चुने जाते हैं। ज्यादातर मुकाबलों में कांग्रेस को इस सीट पर एकतरफा जीत मिली है, लेकिन 2014 के आम चुनावों की तरह इस बार भी यहां कांटे की टक्कर मानी जा रही है। पिछले चुनाव में भले ही राहुल गांधी करीब एक लाख वोटों से जीत हासिल करने में सफल रहे थे, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने उन्हें कांटे की टक्कर दी थी। सपा-बसपा गठबंधन ने यहां प्रत्याशी न उतारने की घोषणा की है। ऐसे में अमेठी में इस बार भी राहुल का मुकाबला स्मृति से होगा, जो चुनाव हारने के बाद से अब तक लगातार संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस हाईप्रोफाइल मुकाबले पर सभी की नजर है।
यह भी पढ़ें

अमेठी लोकसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट

Lok Sabha Elections 2019
अमेठी लोकसभा सीट पर अब तक हुए चुनावों में 13 बार कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल हुई है, इनमें राहुल गांधी लगातार तीन बार सांसद रहे। एक-एक बार सोनिया गांधी और स्वर्गीय संजय गांधी भी अमेठी से जीतकर लोकसभा चुनाव पहुंचे। अमेठी सीट से सबसे ज्यादा बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सांसद चुने गये। इस सीट से सिर्फ एक बार भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है। 1998 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर डॉ. संजय सिंह ने जीत हासिल की थी। इनके अलावा एक बार जनता पार्टी (1977) के रवींद्र प्रताप सिंह विजयी हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो