scriptएनीमिया मुक्त भारत जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना | Anemia free india awareness rally flag off by DM | Patrika News

एनीमिया मुक्त भारत जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

locationसुल्तानपुरPublished: Feb 17, 2020 03:53:53 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

देश जब महामारी का रूप ले चुकी एनीमिया जैसी बीमारी से मुक्त होगा, तभी देश के भविष्य पढेंगे और बढ़ेंगे.

Anemia

Anemia

सुलतानपुर. देश जब महामारी का रूप ले चुकी एनीमिया जैसी बीमारी से मुक्त होगा, तभी देश के भविष्य पढ़ेंगे और बढ़ेंगे। यह बातें जिलाधिकारी सी इंदुमती ने एनीमिया के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान एवं जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आज स्थानीय पंत स्पोर्टस स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों की एनीमिया मुक्त भारत जागरूकता रैली को जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जागरूकता रैली में आये विद्यालय के बच्चों से एनीमिया मुक्त भारत के बारे में जानकारी ली। जागरूकता रैली पंत स्पोर्टस स्टेडियम से लाल डिग्गी चैराहा होते हुए डाकखाना चैराहा, कलेक्ट्रेट, तिकोनिया पार्क होकर वापस स्टेडियम पहुंची और एनीमिया मुक्त भारत के सम्बन्ध में सम्यक जानकारी दी गयी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि एनीमिया एक ऐसी स्थिति है, जिससे लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या या उनकी आॅक्सीजन ले जाने की क्षमता शरीर की शारीरिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये अपर्याप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनीमिया एक जन स्वास्थ्य समस्या है, क्योंकि राज्य में हर दूसरी महिला व बच्चा इससे ग्रसित हैं। बच्चों व किशोर-किशोरियों की विद्यालय में उपस्थिति अधिक होने के कारण, आहार में विविधता, आयरन की जरूरत, एनीमिया एक उत्तम अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत (ए0एम0बी0) इस हेतु जरूरी है कि आयरन सम्पूर्ण के लिये खिलायी जाने वाली आयरन गोलियों व कृमि नियमंत्रण के लिये एल्बेन्डोजोल की गोलियों का सेवन सभी बच्चों को कराये जाने सम्बन्धी विभिन्न जानकारी दी।

इस अवसर पर गाँधी ज्ञान मन्दिर जूनियर हाईस्कूल सीताकुण्ड, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर पालिका, प्राथमिक विद्यालय कमदूमराम, संत तुलसीदास विद्यालय रामलीला मैदान आदि विद्यालयों के छात्रों द्वारा एनीमिया मुक्त भारत जागरूकता रैली में नारे लगाते हुए जागरूक उत्पन्न की। इस अवसर पर डीपीएम संतोष यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राम आसरे, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डाॅ0 वरूण धर्मन, मण्डल प्रभारी यूनीसेफ अनीता, एमओआईसी डाॅ0 आदित्य कुमार दूबे, डाॅ0 ए0एन0 राय, नोडल अर्बन डाॅ0 लालजी सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव तथा विद्यालयों के अध्यापकगण व स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो