scriptइस सीट से भाजपा बबिता जायवाल को मिली बड़ी जीत, यहां देखिये पूरा रिजल्ट | Babita Jaisawal win from BJP in sultanpur up civic election 2017 | Patrika News

इस सीट से भाजपा बबिता जायवाल को मिली बड़ी जीत, यहां देखिये पूरा रिजल्ट

locationसुल्तानपुरPublished: Dec 01, 2017 02:17:00 pm

नगर निकाय चुनाव 2017 के परिणाम आने लगे हैं। यहां देखिये सुल्तानपुर की अभी तक की स्थिति…

lucknow

सुल्तानपुर. नगर निकाय चुनाव 2017 के परिणाम आने लगे हैं। यहां देखिये सुल्तानपुर की अभी तक की स्थिति…

– सुल्तानपुर से भाजपा की बबिता जैसवाल जीतीं, सपा प्रत्याशी निर्मला पाण्डेय को 5413 मतों से किया पराजित।

– कोइरीपुर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर साहू चुनाव जीते

– निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के कासिम को 792 मतों से किया पराजित।


बीजेपी-बबिता जायसवाल-14931
सपा-निर्मला पाण्डेय- 9518
बसपा-सायरा बानो-9201
निर्दल-सोनम किन्नर-9193


बीजेपी-सुधीर साहू-2059
सपा-कासिम-1267
कांग्रेस-अतहर नवाब-1008


11200 टेबल पर 56 हजार कर्मचारी

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी नतीजों को जल्द सामने लाने के लिए पुख्ता इंतजार किए हैं। प्रदेश के 334 मतगणना स्थानों पर 11,200 टेबल पर 56 हजार कर्मचारी मुस्तैद किए गए हैं। मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 6 हजार मतगणना टेबल, जबकि पार्षद और सभासदों के पदों के लिए 5,200 टेबल पर गिनती जारी है। चुनाव के नतीजे मतगणनास्थल से ही आयोग की वेबसाइट (http://sec.up.nic.in) पर अपलोड करने की व्यवस्था है। इसके बाद आयोग की वेबसाइड से प्रमाणपत्र की कॉपी निकालकर आरओ की हस्ताक्षर के बाद वापस वेबसाइट पर स्कैन करके अपलोड करने का इंतजाम पहली मर्तबा हुआ है। मतगणना पर नजर रखने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही वेबकास्टिंग कराई जा रही है।

 

वेबसाइट व मोबाइल एप से मिलेंगे सभी नतीजे

राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (http://sec.up.nic.in) पर रिजल्ट लाइव देखने की सुविधा भी मिली। इसके अलावा स्टेट इलेक्शन कमीशन यूपी नाम से मोबाइल एप के जरिये भी परिणाम उपल्बध रहे। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर पार्टी आधारित रिजल्ट के साथ-साथ डैशबोर्ड पर 75 जिलों के पदों का विवरण भी मुहैया मिला। गौरतलब है कि पहले चरण में 52.59 फीसदी, दूसरे चरण में 49.30प्रतिशत और तीसरे चरण में 58.72 मतदान हुआ था।


काउंटिंग के लिए विशेष तैयारी

आपको बता दें कि 75 जिलों में 334 केंद्रों पर काउंटिंग की जा रही है। इस चुनाव में 79, 113 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। सभी निकायों के चेयरमैन और सदस्य पदों के लिए काउंटिंग अलग-अलग टेबलों पर एक साथ हो रही है। मतगणना के लिए कुल 56,000 कर्मचारी लगाए गए हैं। मतगणना के संबंध में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं। काउंटिंग की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है। आयोग के मुताबिक काउंटिंग के रिजल्ट आते ही संबंधित निर्वाचन अधिकारी रिजल्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर फीड करवाएंगे और प्रमाण पत्र भी आनलाइन ही तैयार होगा। प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करके उसकी ओरिजनल कॉपी विनर कैंडिडेट को दी जाएगी और उसी प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी सर्वर पर भी अपलोड कर दी जाएगी। जिसे कैंडिडेट डाउनलोड कर सकते हैं।

 

कहां कितने प्रत्याशी

16 नगर निगम महापौर – 213 (प्रत्याशी)
1300 नगर निगम पार्षद – 11,375 (प्रत्याशी)
198 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष – 2453 (प्रत्याशी)
5261 नगर पालिका परिषद सदस्य – 31,930 (प्रत्याशी)
438 नगर पंचायत अध्यक्ष – 4776 (प्रत्याशी)
5434 नगर पंचायत सदस्य – 28,366 (प्रत्याशी)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो