scriptचिंता हुई दूर, अब कोर्स नहीं रहेगा अधूरा, ई-लर्निंग से पढ़ेंगे बच्चे | There was concern away, so of course there will be incomplete, e-learning and study habits | Patrika News

चिंता हुई दूर, अब कोर्स नहीं रहेगा अधूरा, ई-लर्निंग से पढ़ेंगे बच्चे

locationसुल्तानपुरPublished: Feb 11, 2016 01:22:00 pm

Submitted by:

जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय नवीन सीनियर माध्यमिक विद्यालय में आईसीटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्क्रीन पर देखते हुए सांथलका-भिवाड़ी बालिका विद्यालय की कक्षा नवीं की छात्रा नेहा से गुड आफ्टरनून कहते हुए उससे परिचय लिया।

जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय नवीन सीनियर माध्यमिक विद्यालय में आईसीटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्क्रीन पर देखते हुए सांथलका-भिवाड़ी बालिका विद्यालय की कक्षा नवीं की छात्रा नेहा से गुड आफ्टरनून कहते हुए उससे परिचय लिया।

जिला कलक्टर ने राजकीय नवीन सीनियर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आईसीटी के पायलट प्रोजक्ट फेज प्रथम का उद्घाटन किया। जिला कलक्टर ने बालेटा स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षक से भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत की।

प्रदेश का पहला जिला

अलवर जिले के कम्प्यूटर व इंटरनेट सुविधा वाले सभी स्कूलों को आईसीटी के इस प्रोजक्ट से जोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में 30 सरकारी विद्यालयों को इससे जोड़ा जा रहा है।

इसके लिए डाइट में अत्याधुनिक लैब बनाई जा रही है जहां से सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को विशेषज्ञ पढ़ाएंगे। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, उनमें इसके माध्यम से कोर्स पूरा हो सकेगा और विषय में पारंगत शिक्षकों से विद्यार्थी रूबरू हो सकेंगे।

पढ़ाई के बेहतर अवसर

शैक्षणिक एप बनाने वाले शिक्षक इमरान ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आईसीटी लैब बनने से विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई के अवसर मिलेगे। रमसा के अतिरिक्त समन्वयक तिलकराज पंकज ने योजना के बारे में बताया। आईसीटी समन्वयक अशोक कुमार यादव ने इसके उद्देश्य बताए।

नवीन स्कूल के प्रधानाध्यापक रमेश चंद चौधरी ने स्वागत भाषण दिया। समन्वयक वेद प्रकाश शर्मा ने ई-लर्निंग साफ्टवेयर, रीना डीसूजा, बबीता जांगिड़, सनराइज विश्वविद्यालय के एल के शर्मा ने बहादुरपुर में आईसीटी सुसज्जित ब्लॉक संदर्भ केन्द्र बनाने की घोषणा की। डाइट प्रधानाचार्य रामौतार शर्मा ने आभार जताया।

जिला कलक्टर ने सराहा

जिला कलक्टर ने कहा कि अलवर शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग कर रहा है। वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से विद्यार्थियों से सीधा संवाद कायम हो सकेगा और शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। अलवर जिले में 16 करोड़ रुपए एकता प्रोजक्ट में व्यय हो चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो