scriptभाजपा ने जिले के 26 मण्डलों में मनाया योग दिवस, कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ पालन | BJP 26 mandals Yoga Diwas in Sultanpur | Patrika News

भाजपा ने जिले के 26 मण्डलों में मनाया योग दिवस, कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ पालन

locationसुल्तानपुरPublished: Jun 21, 2021 08:52:19 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

भारतीय जनता पार्टी ने आज सातवां विश्व योग दिवस जिले के सभी 26 मण्डलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Yoga in Sultanpur

Yoga in Sultanpur

सुलतानपुर. भारतीय जनता पार्टी ने आज सातवां विश्व योग दिवस जिले के सभी 26 मण्डलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया। विश्व योग दिवस के अवसर पर विधायकों व जिला पदाधिकारियों तथा मण्डल अध्यक्षों ने योगाचार्य की उपस्थित में एक घंटे योगाभ्यास किया।
नगर मण्डल अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में आज विश्व योग दिवस गोमती हास्पिटल एण्ड नर्सिंग इंस्टीट्यूट मजार रोड कस्बा में मनाया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ आरए. वर्मा , काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी एवं शहर विधायक सूर्यभान सिंह ने दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षक पल्लवी वर्मा ने उपस्थित लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए एक घंटे का योगाभ्यास कराया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग करने से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। योग स्वस्थ जीवन जीने का एक विज्ञान है।उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग एक पॉवर बूस्टर साबित हुआ है।बताया कि कोरोना संकट से जूझ रही पूरी दुनिया ने रोग प्रतिरोधक विकसित करने की दिशा में योग के महत्व को भली-भांति समझ लिया है। योग प्रशिक्षक डाॅ पल्लवी वर्मा ने लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन 30 मिनट सूर्य प्रणाम , भ्रामरी एवं अनुलोम- विलोम आदि का योगाभ्यास करने का आह्वान किया।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, महामंत्री विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह,भावना सिंह, आनन्द द्विवेदी, आलोक आर्या , सुनील वर्मा , अजय सिंह लौहर ओम प्रकाश श्रीवास्तव,कोकिला तिवारी, रेनू सिंह, मनीष जायसवाल, डाॅ सौरभ पाण्डेय,राजकुमार सोनी, बृजेश वर्मा, किरन मिश्रा,मोहित साहू आदि उपस्थित रहें। योग दिवस कार्यक्रम के जिला प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी विधायकगण अपने- अपने विधानसभा के मण्डल में मौजूद रहे।पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र , पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी ,गिरीश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, पूर्व जिला संयोजक ॠषिकेष ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी,जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,संजय सिंह त्रिलोकचंदी,डॉ रामजी गुप्ता सहित सभी पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष ने योग कार्यक्रम में भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो