scriptजब गांव-गली से गुजरी बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा, देखें वीडियो | bjp gandhi sankalp yatra in sultanpur | Patrika News

जब गांव-गली से गुजरी बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा, देखें वीडियो

locationसुल्तानपुरPublished: Oct 17, 2019 02:42:48 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर 2 अक्टूबर से सुलतानपुर जिले के इसौली विधानसभा से शुरू हुई पदयात्रा सभी पांच विधानसभाओं में 31 अक्टूबर तक चलेगी

जब गांव-गली से गुजरी बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा, देखें वीडियो

जब गांव-गली से गुजरी बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा, देखें वीडियो

सुलतानपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज संसदीय क्षेत्र के सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन दिन तक चलने वाली “गांधी संकल्प यात्रा” के तहत पदयात्रा का शुभारंभ जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, पूर्व जिला अध्यक्ष ॠषिकेष ओझा, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, संतबख्श सिंह चुन्नू, महामंत्री शशिकान्त पांडे , राम भवन मिश्रा एवं विधायक प्रतिनिधि लाखन सिंह आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर इरूल तिराहा से किया।
इरुल तिराहा से शुरू हुई 12 किमी की पदयात्रा ग्राम मकदूमपुर, ग्राम बनरहा, ग्राम बरौला , फुलौना चौराहे , भगवानपुर, अकोढ़ी होते हुए ग्राम करिया बधना पर समाप्त हो गयी। भाजपा के वरिष्ठ नेतागण संकल्प यात्रा का नेतृत्व करते रहे । इस दौरान पदयात्रा में शामिल जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, ॠषिकेष ओझा , सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार आदि , संतबख्श सिंह चुन्नू ने फुलौना चौराहे पर स्वच्छ्ता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर 2 अक्टूबर से इसौली विधानसभा से शुरू हुई पदयात्रा सभी पांच विधानसभाओं में 31 अक्टूबर तक चलेगी। भाजपा नेताओं ने आज सदर विधानसभा में 12 किमी0 की पदयात्रा की। सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र में 31 अक्टूबर तक कम से कम 150 किलोमीटर की पदयात्रा करनी है।प्रत्येक दिन कम से कम 10 किमी की पदयात्रा होनी है। एक विधानसभा में तीन दिन पदयात्रा कर आम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं सरकार की योजनाओं का विस्तार से जानकारी देनी है। ताकि लोग योजनाओं का लाभ उठा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो