script

भाजपा नेता का बयान, कहा नया कृषि बिल किसानों को बनाएगा सशक्त, विपक्षी दलों के झूठ का करेंगे पर्दाफाश

locationसुल्तानपुरPublished: Oct 09, 2020 10:50:31 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

‘नया कृषि बिल कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनायेगा। एमएसपी व मंडी व्यवस्था पूर्ववत लागू रहेगी। कृषि बिल अन्नदाताओं को बिचौलियों से मुक्त दिलाने के साथ-साथ उपज को इच्छानुसार मूल्य पर बेचने की आजादी देगा।

भाजपा नेता का बयान, कहा नया कृषि बिल किसानों को बनाएगा सशक्त, विपक्षी दलों के झूठ का करेंगे पर्दाफाश

भाजपा नेता का बयान, कहा नया कृषि बिल किसानों को बनाएगा सशक्त, विपक्षी दलों के झूठ का करेंगे पर्दाफाश

सुलतानपुर. ‘नया कृषि बिल कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनायेगा। एमएसपी व मंडी व्यवस्था पूर्ववत लागू रहेगी। कृषि बिल अन्नदाताओं को बिचौलियों से मुक्त दिलाने के साथ-साथ उपज को इच्छानुसार मूल्य पर बेचने की आजादी देगा। हम कांग्रेस व विपक्षी दलों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम व झूठ का किसानों के बीच जाकर पर्दाफाश करेंगे। कांग्रेस व विपक्षी दल बिचौलियों व कमीशनखोरों के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।’ यह बातें भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष काली सहाय पाठक ने नगर के सुपर मार्केट स्थित नगर भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान कही।
भाजपा नेता का बयान, कहा नया कृषि बिल किसानों को बनाएगा सशक्त, विपक्षी दलों के झूठ का करेंगे पर्दाफाश
काली सहाय पाठक ने कहा कि नया कृषि बिल कृषि क्षेत्र में परिवर्तन लाएगा। नये कानून के तहत किसानों की उपज बेचने के तीन दिन के अंदर भुगतान होगा। पीएम मोदी किसान हितैषी सरकार है। पीएम किसान सम्मान निधि और पीएम किसान पेंशन योजना के माध्यम से किसानों को सीधी सहायता दी गयी है। मोदी सरकार की कृषि नीति से किसान तेजी से खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर है। किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश तिवारी ने कृषि बिल की खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा विपक्ष किसानों के बीच भ्रम फैलाकर उनके विकास में रोड़ा बन रहा है। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कृषि बिल से किसानों का “एक देश- एक बाजार” का सपना पूरा होगा। अब किसान के पास एमएसपी के अतिरिक्त भी उपज बेचने के कई विकल्प होगे।पीएम मोदी ने कृषि बजट में 35.6 फीसद की वृद्धि की है।इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राम अभिलाष सिंह मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो