scriptपारदर्शिता के साथ 17 मण्डलों में हुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष का चुनाव, मौके पर ये लोग रहे उपस्थित | BJP mandal president election held in 17 circles with transparency | Patrika News

पारदर्शिता के साथ 17 मण्डलों में हुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष का चुनाव, मौके पर ये लोग रहे उपस्थित

locationसुल्तानपुरPublished: Oct 14, 2019 03:14:31 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

भाजपा संगठनात्मक चुनाव के दूसरे चरण में मण्डल अध्यक्ष पद का चुनाव 17 मण्डलों में संपन्न किए गए।

पारदर्शिता के साथ 17 मण्डलों में हुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष का चुनाव, मौके पर ये लोग रहे उपस्थित

पारदर्शिता के साथ 17 मण्डलों में हुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष का चुनाव, मौके पर ये लोग रहे उपस्थित

सुलतानपुर. भाजपा संगठनात्मक चुनाव के दूसरे चरण में मण्डल अध्यक्ष पद का चुनाव 17 मण्डलों में संपन्न किए गए। जिले में भारतीय जनता पार्टी ने 26 संगठनात्मक मण्डल बनाए हैं। मण्डलों के चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी 17 मण्डल चुनाव अधिकारी, मण्डल सह चुनाव अधिकारी अपने अपने मण्डलों में उपस्थित रहें। पारदर्शिता के साथ संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या, जिला संगठनात्मक चुनाव के नोडल कृपा शंकर मिश्रा ने विभिन्न मण्डलों में जाकर चुनावी प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि नगर मण्डल अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया 10:15 बजे प्रारंभ की। नगर मण्डल चुनाव अधिकारी नीलेश सिंह एवं नगर मण्डल सह चुनाव अधिकारी सुशील त्रिपाठी ने सुपर मार्केट स्थित नगर बीजेपी कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि पार्टी द्वारा निर्धारित किए गए चुनाव दिशा निर्देश को पूरा करने वाले कार्यकर्ता नामांकन फार्म लेकर 12 बजे तक जमा करें।

संदीप सोनी का नामांकन खारिज

निर्धारित समय तक 5 कार्यकर्ताओं आशीष सिंह रानू, प्रवीण मिश्रा , शिव शंकर तिवारी , संदीप सोनी एवं आकाश जायसवाल ने नामांकन फार्म भरा। 12 : 00 बजे दोपहर से 12:30 बजे तक का समय नाम वापसी का तय किया गया। दो बार सक्रिय सदस्य होने की अनिवार्यता को न पूरा करने के कारण संदीप सोनी का नामांकन खारिज हो गया। जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल आदि के समझाने पर आकाश जायसवाल एवं प्रवीण मिश्रा ने आशीष सिंह रानू के समर्थन में अपना नामांकन पत्र वापिस लिया।दो कार्यकर्ता आशीष सिंह रानू एवं शिव शंकर तिवारी नगर मण्डल अध्यक्ष पद के लिए बचे हैं।

चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कुल 204 सक्रिय सदस्य

इस दौरान नगर मण्डल अध्यक्ष पद के हो रहे चुनावी प्रक्रिया का निरीक्षण करने जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या सुपर मार्केट स्थित नगर बीजेपी कार्यालय पर उपस्थित हुए। नगर मण्डल अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कुल 204 सक्रिय सदस्य एवं 94 बूथ अध्यक्ष वोटर लिस्ट में शामिल थे। जिसकी सूंची नगर पार्टी कार्यालय पर चस्पा की गई थी। जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या ने कहा कि नगर मण्डल की चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। मण्डल अध्यक्ष पद के लिए बचे दो कार्यकर्ताओं ओ बीच आम सहमति बनाई जायेगी। वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की राय ले ली गई है। मण्डल अध्यक्ष बनने वाले कार्यकर्ताओं के नाम क्षेत्र व प्रदेश से अनुमोदन के बाद घोषित किए जाएंगे। प्रत्येक मण्डल से आम सहमति के साथ एक एक नाम जिला प्रतिनिधि के लिए तय किए जाएंगे।

ये लोग रहे मौजूद

धम्मौर मण्डल का चुनाव शिव मंदिर कचनांवा, शिवनगर मण्डल – भारत विद्यापीठ स्कूल, खोखीपुर , बल्दीराय मण्डल – बल्दीराय बाजार, पीपरगांव मण्डल – वल्लीपुर, धनपतगंज मण्डल – गुरूकुल एकेडमी महावीरन रोड धनपतगंज, दूबेपुर मण्डल- भाजपा कार्यालय पयागीपुर , लोहरामऊ मण्डल – भाजपा कार्यालय पयागीपुर, कूरेभार मण्डल- बिद्या मंदिर कूरेभार, सेमरी मण्डल- राजा मान्टेसरी स्कूल, भदैयां मण्डल- संजय गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कामतागंज, अमरूपुर मण्डल- आनन्दमयी आश्रम कोथराकलाँ, अर्जुनपुर मण्डल- सरस्वती शिशु मन्दिर अर्जुनपुर, लंभुआ मण्डल – सरस्वती शिशु मन्दिर लंभुआ, प्रतापपुर कमैचा मण्डल- गौरी शंकर धाम शाहपुर जंगल, अखण्डनगर मण्डल- अखण्डनगर बाजार एवं कंधईपुर मण्डल – भगवतीदीन उ० माध्यमिक विद्यालय अलीपुर में संपन्न हुए । जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या ने नगर मण्डल , दूबेपुर एवं कूरेभार मण्डल तथा कृपा शंकर मिश्रा ने कंधईपुर एवं लोहरामऊ मण्डल में हो रहे चुनावी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। सोमवार को 9 मण्डलों में मण्डल अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी।

आज नगर मण्डल अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू , भावना सिंह , विजय मिश्रा, प्रीति प्रकाश , अजय जायसवाल , अनीता पांडे,रूपेश सिंह , कोकिला तिवारी, स्नेहलता पांडे, विजय सिंह रघुवंशी, एल के दूबे, विनोद कुमार पांडेय, डा. अनुराग पांडे, रेनू सिंह, कमला देवी,मनोज चतुर्वेदी, सुजीत सिंह, हनुमान त्रिपाठी, किन्नू तिवारी ,अतुल श्रीवास्तव, मनीष कुमार सिंह, विनोद मिश्रा, जयंत सिंह, राकेश जायसवाल, दिनेश चौरसिया, सौरभ पाण्डेय, लालेन्द्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो