scriptभाजपा सांसद मेनका गांधी ने दिया विवादित बयान, किसी ने मास्क नहीं पहना तो वो मरते हैं तो मरें हमारी बला से | BJP MP Maneka Gandhi gave a controversial statement about Corona | Patrika News

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने दिया विवादित बयान, किसी ने मास्क नहीं पहना तो वो मरते हैं तो मरें हमारी बला से

locationसुल्तानपुरPublished: Aug 11, 2020 04:03:16 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

– यूपी सरकार की कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य – बिना मास्क पकड़े जाने पर 1000 रुपए का जुर्माना तय

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने दिया विवादित बयान, किसी ने मास्क नहीं पहना तो वो मरते हैं तो मरें हमारी बला से

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने दिया विवादित बयान, किसी ने मास्क नहीं पहना तो वो मरते हैं तो मरें हमारी बला से

सुल्तानपुर. भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कोरोना को लेकर सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया। मेनका गांधी ने सुल्तानपुर के एसपी से स्पष्ट शब्दों में कहा कि ये पूरे देश में है। मुझे मालूम है, उनका काम है नियम बनाना है। किसी ने मास्क नहीं पहना है तो वो मरे हमारी बला से, लेकिन ऊपर से पैसों की वसूली न हो।

गौरतलब है कि यूपी सरकार की कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है। बिना मास्क पकड़े जाने पर 1000 रुपए का जुर्माना तय है। सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने डीएम, एसपी समेत तमाम आलाधिकारियों की मौजूदगी में विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अब तक नहीं हुए कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को फटकार भी लगाई। मेनका गांधी ने कहा कि जल्द ही जिले में पेंडिंग विकास कार्यों को जल्दी पूरा करवाया जाए।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि केवल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति के घर को ही सील किया जाए। अन्य स्थानों पर बेवजह लगाई गई बैरिकेटिंग को हटाया जाए। रात में भी गाड़ियों को अंदर आने दिया जाए ताकि जीवन फिर से शुरू हो सके, वहीं विभिन्न कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क खराब रहने पर मेनका गांधी ने लिखित शिकायत देने पर कंपनियों से बात करने के लिए कहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो