scriptसुलतानपुर में बोले वरुण गांधी- मुझे चुनाव की नहीं, अगली पीढ़ी की चिंता | BJP MP Varun Gandhi sultanpur visit latest news | Patrika News

सुलतानपुर में बोले वरुण गांधी- मुझे चुनाव की नहीं, अगली पीढ़ी की चिंता

locationसुल्तानपुरPublished: Oct 30, 2018 06:59:22 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा, मैं रहूं या न रहूं सुल्‍तानपुर की मर्यादा में कमी नहीं आने दूंगा…

BJP MP Varun Gandhi

सुलतानपुर में बोले वरुण गांधी- मुझे चुनाव की नहीं, अगली पीढ़ी की चिंता

सुलतानपुर. बीजेपी सांसद वरुण गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे अगले चुनाव की नहीं है, बल्कि अगली पीढ़ी की चिंता है। सबको समान अवसर मिले इसकी चिंता है। कहा कि एक नेता का काम चुनाव जीतना नहीं, बल्कि देश को बनाना होना चाहिये। मैं रहूं या न रहूं, सुलतानपुर की मर्यादा में कोई कमी नहीं आएगी। कहा कि मैं गैर राजनीतिक राजनीति में भरोसा करता हूं, जो भी बोलता हूं, चुनाव को लेकर नहीं बोलता।
वरुण गांधी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में सुलतानपुर की जनता ने मुझे जितवाकर मेरे पिता स्वर्गीय संजय गांधी को श्रद्धांजलि दी। मेरे पिता सिर्फ कुछ महीने के लिए ही सांसद रहे, लेकिन इस दौरान उन्होंने जो किया देश के लिये किया। मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं।
वरुण गांधी ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि मैं सुलतानपुर कम आता हूं। यह सच है। क्योंकि मुझे लोगों का भला करना है। अगर मैं जिले की राजनीति में फंस गया और चाटुकारों से घिर गया तो आम लोगों का भला नहीं कर पाऊंगा। बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं अपनी तनख्वाह से 4-5 गुना ज्यादा काम करता हूं। लोग बड़े-बड़े होर्डिंग लगाते हैं, लेकिन मैं यह नहीं करता। मैंने हर किसी को गले लगाया। सुलतानपुर के लोगों ने मुझे जो सम्मान और साथ दिया, उसका कायल हूं।
गरीबों को बीच मनाएं दिवाली
बीजेपी सांसद ने लोगों अपील करते हुए कहा कि दिवाली पर आप जो पैसा पटाखों और फुलझड़ियों में उड़ाते हो, उससे गरीबों को गर्म कपड़े और दवाइयां लेकर दें। इससे गरीबों का भला होगा और आपको दुआएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि वह 5-6 नवम्बर को सुलतानपुर आएंगे और किसी एक गांव के लोगों संग दिवाली मनाएंगे। लौह पुरुष सरदार बल्लभ की 143वीं जयंती की पूर्व संध्या पर सांसद वरुण गांधी ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 2000 गरीबों को कम्बल बांटे।
शहीद की पत्नी से मिले, सरकार पर लगाये आरोप
वरुण गांधी अखंड नगर के शहीद नीलेश सिंह की पत्नी से मिले और सरकार पर शहादत भुलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एलान के बाद भी सरकार ने परिवार को कोई सहायता नहीं दी। वरुण ने कहा कि हमारे प्रतिनिधि पूरी तरह ईमानदार हैं। उन्‍होंने शहर में सड़कों का जाल बिछाया, कई बड़े काम किये, लेकिन उसकी चर्चा कोई नहीं करता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो