सुल्तानपुर

सुलतानपुर के नौ मंडलों में सपन्न हुआ भाजपा का संगठनात्मक चुनाव

भाजपा संगठनात्मक चुनाव के दूसरे चरण में मण्डल अध्यक्ष पद का चुनाव 9 मण्डलों में संपन्न हो गया है

सुल्तानपुरOct 15, 2019 / 01:20 pm

Hariom Dwivedi

जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या ने बताया कि जिले के सभी 26 संगठनात्मक मण्डलों में पार्टी के दिशा निर्देश अनुसार चुनाव संपन्न करा लिए गये हैं

सुलतानपुर. भाजपा संगठनात्मक चुनाव के दूसरे चरण में मण्डल अध्यक्ष पद का चुनाव 9 मण्डलों में संपन्न हो गया है। पारदर्शिता के साथ संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने के लिए पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या, जिला सह चुनाव अधिकारी के के सिंह एवं जिला संगठनात्मक चुनाव के नोडल कृपा शंकर मिश्रा लगातार पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर कैंप कर मानिटरिंग करते रहे।
जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या ने बताया कि जिले के सभी 26 संगठनात्मक मण्डलों में पार्टी के दिशा निर्देश अनुसार चुनाव संपन्न करा लिए गये हैं। जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या ने सभी मण्डल चुनाव अधिकारी व मण्डल सह चुनाव अधिकारी को तत्काल अपने अपने मण्डलों में हुए चुनाव संबंधित पत्रक व कागजात पार्टी के पयागीपुर स्थित जिला कार्यालय पर जमा करने का निर्देश दिया है, ताकि आगे की कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय व प्रदेश कार्यालय को भेजा जा सके।
इनकी देखरेख में संपन्न हुआ चुनाव
प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सोमवार 14 अक्टूबर को दोस्तपुर मण्डल का चुनाव मण्डल चुनाव आशा बाजपेयी एवं घनश्याम चौहान के दिशा निर्देश में- सरस्वती शिशु मन्दिर दोस्तपुर में, कुड़वार मण्डल का चुनाव मण्डल चुनाव अधिकारी नकुल टंडन एवं राजेश शुक्ला की देखरेख में- यश भारती पब्लिक स्कूल कुड़वार, कटखा मण्डल का चुनाव राजेंद्र चौधरी एवं इन्द्र देव मिश्र के देखरेख में-ग्राम कोहड़ा में चिंतामणि राय के आवास पर, जयसिंहपुर मण्डल का चुनाव मण्डल चुनाव अधिकारी सरस गौड़ एवं एवं अखिलेश जायसवाल की देखरेख में – राजाराम इण्टर कालेज बगिया चौराहा पर संपन्न हुआ। मोतिगरपुर मण्डल का चुनाव मण्डल चुनाव अधिकारी अनुग्रह नारायण मिश्रा एवं प्रीति प्रकाश- हनुमान मंदिर मोतिगरपुर, राहुलनगर मण्डल का चुनाव मण्डल चुनाव अधिकारी दलजीत सिंह एवं ॠषिकेष ओझा की देखरेख में – नवयुग महाविद्यालय बारी सहजन राहुलनगर में संपन्न हुआ। करौंदीकला मण्डल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, चुनाव अधिकारी सतीश सिंह एवं राघवेन्द्र श्रीवास्तव की देखरेख में, अर्जुनपुर मण्डल का चुनाव मण्डल चुनाव अधिकारी राकेश सिंह एवं संतबख्श सिंह चुन्नू एवं भदैया मण्डल का चुनाव मण्डल चुनाव अधिकारी ओंकारनाथ शुक्ला एवं शशिकान्त पांडे की देखरेख में संपन्न हुआ।
हर मण्डल से जिला प्रतिनिधि भी चुना जाएगा
प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रत्येक मण्डल से एक जिला प्रतिनिधि भी चुने जायेंगे। मण्डल अध्यक्ष के नाम की घोषणा क्षेत्र व प्रदेश नेतृत्व की संस्तुति के बाद की जायेगी। संगठनात्मक चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव में जिला अध्यक्ष पद का चुनाव नवम्बर में संपन्न होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.