scriptअयोध्या में भूमि पूजन के दिन को बताया था ‘ब्लैक डे’, डॉक्टर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज | case against doctor in controversial case | Patrika News

अयोध्या में भूमि पूजन के दिन को बताया था ‘ब्लैक डे’, डॉक्टर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज

locationसुल्तानपुरPublished: Aug 09, 2020 02:16:43 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– सुलतानपुर में नर्सिंग होम के संचालक डॉ. मकसूद सरदार की फेसबुक लिखा ब्लैक डे- विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस- आरोपित डॉक्टर ने कहा, हैक हो गई थी फेसबुक आइडी

अयोध्या में भूमि पूजन को बताया था 'ब्लैक डे', धार्मिक भावनाएं को भड़काने का केस दर्ज

अयोध्या में भूमि पूजन को बताया था ‘ब्लैक डे’, धार्मिक भावनाएं को भड़काने का केस दर्ज

सुलतानपुर. जिले के गभड़िया स्थित सरदार नर्सिंग होम के संचालक डॉ. मकसूद सरदार के पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और भड़काने का केस दर्ज हुआ है। विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि डॉक्टर मकसूद ने अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन के दिन (5 अगस्त) को ‘ब्लैड डे’ करार दिया था। हालांकि, डॉ. मकसूद सरदार ने अपनी आईडी हैक होने की बात कही है। कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष सन्तोष सिंह राज की तहरीर पर कोतवाली नगर में अपराध संख्या- 834/20 धारा, 295A के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। विहिप के देवी प्रसाद तिवारी ने कहा कि नर्सिंगहोम संचालक डॉक्टर ने सोशल साइट पर 5 अगस्त के दिन को ‘ब्लैक डे’ कहकर जिले की गंगा-जमुनी तहजीब का गला घोंटने का प्रयास किया है। जिले के अन्य हिंदू संगठनों ने भी नाराजगी जताई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो