scriptसंचारी रोग की रोकथाम के लिए सीडीओ ने संभाला जिम्मा, चलाया सफाई अभियान | CDO took over responsibility for prevention of communicable disease | Patrika News

संचारी रोग की रोकथाम के लिए सीडीओ ने संभाला जिम्मा, चलाया सफाई अभियान

locationसुल्तानपुरPublished: Jun 29, 2021 08:48:18 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

विकासखंड परिसर में गंदगी और झाड़ियों का लगा था अंबार

CDO took responsibility

CDO took over responsibility for prevention of communicable disease

सुलतानपुर. जिले में संचारी रोग नियंत्रण के लिए सीडीओ अतुल वत्स ने सफाई अभियान चलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुल्तानपुर जिले में बारिश के समय लोगो को संचारी रोगों की रोक थाम के लिए मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने 230 सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर खुद अभियान का नेतृत्व कर विकास खण्ड भदैया परिसर और वहां निर्मित तालाब की साफ सफाई कराई। सुबह 6 बजे ही मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में दो विकास खंडों के 230 से अधिक सफाई कर्मी जेसीबी मशीन के साथ विकास खण्ड परिसर पहुंच गए विकासखंड परिसर में गंदगी और झाड़ियों का अंबार लगा हुआ था। साथ ही साथ यहां का तालाब भी पूरी तरह से झाड़ियों से पटा पड़ा था।

स्थानीय लोगों द्वारा तालाब में कूड़ा फेंकने से तालाब में गंदगी का अंबार लगा था। मुख्य विकास अधिकारी ने तय किया था कि परिसर और तालाब की सफाई कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि आगामी जुलाई माह में बरसात के मौसम में कई रोग फैलते है। जिसकी रोक थाम बहुत जरूरी है। इन रोगों को फैलने से रोकना बहुत जरूरी है। इस दौरान सीडीओ अतुल वत्स ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि मच्छर, मलेरिया, के साथ संक्रामक रोगों के रोक थाम के लिए सभी 969 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत राज विभाग के टीम के साथ स्वयं इसकी शुरुआत कर सभी को यह संदेश दिया कि इस अभियान को अत्यंत गंभीरता से लिया जाए। सफाई अभियान में जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती, खण्ड विकास अधिकारी आशीष श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो