scriptसमेकित शिक्षा के समन्वयक ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया बेटे का जन्मदिन | Coordinator of Integrated Education celebrated sons birthday | Patrika News

समेकित शिक्षा के समन्वयक ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया बेटे का जन्मदिन

locationसुल्तानपुरPublished: Jan 19, 2018 01:06:18 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

समेकित शिक्षा के समन्वयक ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया बेटे का जन्मदिन

sultanpur

sultanpur

सुलतानपुर. समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक ने दिव्यांग बच्चों के संग अपने बेटे का जन्मदिन मनाया और दिव्यांग 60 बच्चों को इस कड़कड़ाती ठंड में अपने स्वयं के वेतन से ऊनी वस्त्र दिए।

समेकित शिक्षा के समन्वयक संजय यादव ने इस बार मिसाल कायम करते हुए अपने बेटे अमन के जन्मदिन की खुशियां दिव्यांग बच्चों के साथ साझा की। अपने बेटे अमन यादव के जन्मदिन पर एक्सीलरेंटेड कैम्प के दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर खुशियां मनायी । यही नहीं इस कड़ाके की ठण्ड में जिला समन्वयक ने कैम्प के 60 बच्चों को अपने वेतन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निजी मदद से पैंट शर्ट व स्वेटर उपहार स्वरूप प्रदान किए।
इस दौरान कटांवा कैम्प को दुल्हन की तरह सजाया गया । बर्थ डे केक कटने के बाद बर्थडे ब्वाय अमन यादव के साथ दिव्यांग बच्चों ने जमकर डीजे पर डांस कर अपनी खुशी का इजहार किया। सन् 2006 के बाद यह पहला मौका था कि जब किसी अधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के साथ अपने पुत्र के जन्मदिन की खुशियां साझा की हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने दिव्यांग बच्चों के साथ बैठकर भोजन का लुफ्त उठाया और अमन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।

इस कार्यक्रम में कक्षा-4 की दिव्यांग छात्रा रंजना व महक मिश्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तो वहीं दिव्यांग अवनीष व हिमांषु ने लोकगीत प्रस्तुत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रवण बाधित तानिया, शिवानी, अंशिका व निशा ने ‘‘पापा मेरे पापा’’ गीत पर नृत्य पेश किया तो लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
कार्यक्रम के दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विवक कुमार सिंह, पूर्व डीसी जामवन्त मौर्य व संतलाल यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार सिंह, एसबी सिंह, पंकज यादव, कैम्प वार्डन शकुन्तला मिश्र, श्यामसुन्दर यादव, आर्यन प्रजापति, एटीनरेंट टीचर रजनी शुक्ला, अंजना तिवारी, अंजली सिंह, तबस्सुम परवीन, सुभाष यादव, संतोष यादव, धर्मेन्द्र , दिनेष वर्मा, अजय दूबे मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो