scriptपूर्व विधायक सहित तीन सपा नेताओं ने किया सरेंडर, पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला | EX Samajwadi Party MLA Arun Verma surrender in Court | Patrika News

पूर्व विधायक सहित तीन सपा नेताओं ने किया सरेंडर, पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

locationसुल्तानपुरPublished: Sep 26, 2019 04:29:27 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

वर्ष 2008 में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन के तहत प्रदर्शन करने का मामला

EX Samajwadi Party MLA Arun Verma

स्पेशल जज प्रशांत मिश्र ने तीनों लोगों की अर्जी स्वीकृत कर उन्हें सशर्त रिहा करने का आदेश दिया है

सुलतानपुर. पूर्व विधायक अरुण वर्मा समेत तीन सपा नेताओं ने ‘डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन’ से जुड़े केस में सरेंडर कर कोर्ट में एनबीडब्ल्यू वारंट रिकॉल अर्जी प्रस्तुत की। इस पर सुनवाई के बाद स्पेशल जज एमपी एमएलए प्रशांत मिश्र ने उन्हें सशर्त रिहा करने का आदेश दिया है। मालूम हो कि कोतवाली नगर क्षेत्र के तिकोनिया पार्क पर 23 अक्टूबर 2008 को सपा पार्टी ने ‘डेरा डालो-घेरा डालो’ आंदोलन छेड़ा था। इसमें सपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व विधायक अरुण वर्मा समेत 98 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, जो एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में विचाराधीन है।
मामले में गैर जमानतीय वारंट पर चल रहे पूर्व विधायक अरुण वर्मा, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष व पूर्व जिपं सदस्य परमात्मा यादव एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने बुधवार को अदालत में सरेंडर कर अर्जी प्रस्तुत की। साथ ही अपने खिलाफ चल रहे वारंट निरस्त करने की मांग की। स्पेशल जज प्रशांत मिश्र ने तीनों लोगों की अर्जी स्वीकृत कर उन्हें सशर्त रिहा करने का आदेश दिया है। मामले में अभी तक मात्र 15 आरोपियों ने वारंट निरस्त कराया है। शेष 83 आरोपियों के खिलाफ अब भी एनबीडब्ल्यू बरकरार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो