scriptनवरात्र में महंगी हुई फलाहार की थाली, 60 में केला 200 रुपए में बिक रहा संतरा, देखें- रेट लिस्ट | fruits and cereals price increased during navratri | Patrika News

नवरात्र में महंगी हुई फलाहार की थाली, 60 में केला 200 रुपए में बिक रहा संतरा, देखें- रेट लिस्ट

locationसुल्तानपुरPublished: Oct 18, 2020 04:02:02 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– आलू, लौकी, कद्दू, सिंघाड़ा के आटे का भाव लगभग दो गुने तक बढ़ गया है

नवरात्र में महंगी हुई फलाहार की थाली, 60 में केला 200 रुपए में बिक रहा संतरा, देखें- रेट लिस्ट

नवरात्र में महंगी हुई फलाहार की थाली, 60 में केला 200 रुपए में बिक रहा संतरा, देखें- रेट लिस्ट

सुलतानपुर. शारदीय नवरात्र व्रत के समय फलाहार करने वाले देवी भक्तों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार से शुरू हुए नवरात्र व्रत में खाने के काम आने वाले फलों और अन्य सामग्रियों के दाम बाजारों में आसमान छूने लगे हैं। फलों और अन्य सामग्रियों के आसमान छूते दामों से देवी भक्तों के सामने मंहगाई का संकट खड़ा हो गया है। आलू, लौकी, कद्दू, सिंघाड़ा के आटे का भाव लगभग दो गुने तक बढ़ गया है।
फलों के भाव
सेब- 100 रुपए प्रति किलो
अंगूर- 100 रुपए प्रति किलो
संतरा- 200 रुपए प्रति किलो
अनार- 100 रुपए प्रति किलो
नारियल- 40 रुपए प्रति पीस
केला- 60 रुपए प्रति दर्जन
कद्दू- 60 रुपए प्रति किलो

खाद्य सामग्री का भाव प्रति किलोग्राम
– सिंघाड़े का आटा 140 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है, 2019 में इसका भाव 130 रुपए प्रति किलो था।
– मूंगफली के दाने 110 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं, जबकि बीते वर्ष इसका भाव 80 रुपए प्रति किलो था।
– साबूदाना 80 रुपए प्रति किलोग्राम था जो बीते वर्ष 70 रुपए प्रति किलोग्राम था।
– रामदाना 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जो बीते वर्ष 70 रुपए प्रति किलो था।
– लावा 700 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है जो बीते वर्ष 630 रुपए प्रति किलो था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो