scriptइस बड़े गैंगस्टर की करोड़ों की प्रापर्टी हुई जब्त, मुन्ना बजरंगी के साथ था ये हैरान कर देने वाला कनेक्शन | gangster's Crores of property seized by police | Patrika News
सुल्तानपुर

इस बड़े गैंगस्टर की करोड़ों की प्रापर्टी हुई जब्त, मुन्ना बजरंगी के साथ था ये हैरान कर देने वाला कनेक्शन

इस बड़े गैंगस्टर की करोड़ों की प्रापर्टी हुई जब्त, मुन्ना बजरंगी के साथ था ये हैरान कर देने वाला कनेक्शन

सुल्तानपुरSep 25, 2018 / 04:27 pm

Ruchi Sharma

munna bajrangi

इस बड़े गैंगस्टर की करोड़ों की प्रापर्टी हुई जब्त, मुन्ना बजरंगी के साथ था ये हैरान कर देने वाला कनेक्शन

सुलतानपुर. जिला प्रशासन ने पुलिस की रिपोर्ट पर जनपद के दो गैंगेस्टर की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है। अपराधियों पर आर्थिक चोट पहुंचाने की सार्थक पहल की है।

भाड़े के शूटरों से कराई थी हत्या
भारत भूषण मिश्र निवासी पयागीपुर कोतवाली नगर की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि उनकी हत्या जमीन संबंधी रंजिश में उन्ही के रिश्ते में भतीजे प्रदीप मिश्र ,दीपक मिश्रा ने भाड़े के शूटरों से करवाई थी । उन्हें एक बार सत्र न्यायालय से जमानत भी मिली लेकिन जोरदार पैरवी के बाद हाइकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट ने जमानत रद्द कर दी। घटना में शामिल मुल्जिमों के खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर का मुकदमा भी दर्ज किया और प्रदीप मिश्र को गैंग का सरगना बताया। जांच में यह भी पता चला कि प्रदीप ने आपराधिक कृत्यों से अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है ।
मुन्ना बजरंगी का साथी है जलीस

इसी तरह पुलिस ने कोतवाली देहात के वजुपुर निवासी जलीस पुत्र निसार अहमद पर भी गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की तफ्तीश में जलीस बीड़ी व तम्बाकू व्यवसायी हाजी मुन्ने व अवंतिका स्वीट्स के मालिक आलोक आर्य पर जान लेवा हमले में शामिल पाया गया। जांच में ये पता चला कि उसने भी अवैध तरीके से तमाम बेनामी सम्पति बनाई है, जो उसकी मां और परिवारीजनों के नाम है। दोनो मामलों में पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम विवेक कुमार ने आरोपियों से सम्पति के संबंध में जवाब तलब किया पर वो संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके। जिला मजिस्ट्रेट ने प्रदीप का रिहायसी मकान व जलीस के मल्टी स्टोरी माल सहित अन्य सम्पतियां सीज़ करने के साथ नीलाम करने का आदेश दिया। गत दिनों पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने दोनों पर सरकारी ताला जड़ दिया।
बता दें कि जलीस मुन्ना बजरंगी के साथ एक ही बैरिक में एक साथ रहे है। आरोप यह भी है कि जलीस मुन्ना बजरंगी के साथ वासूली भी करता था।


संगठित अपराधियों का होगा सफाया : एसपी
पुलिस कप्तान अनुराग वत्स का कहना है कि आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने के लिए बड़े अपराधियों- माफियाओं पर शिकंजा कसना जरूरी होता है। इससे छोटे तबके के बदमाशों में कानून का भय दिखाई पड़ता है। संगठित गिरोहों के साथ पड़ोसी जिले के अपराधियों पर निगाह रखी जा रही है। जनता का भी स्वाभाविक और सकारात्मक सहयोग जरूरी है , क्योंकि जन सहयोग के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है ।

Home / Sultanpur / इस बड़े गैंगस्टर की करोड़ों की प्रापर्टी हुई जब्त, मुन्ना बजरंगी के साथ था ये हैरान कर देने वाला कनेक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो