
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Sultanpur Weather forecast . पिछले दो दिनों से हो रही चिपचिपाती गर्मी के बाद आज अचानक मौसम ने करवट बदली। मंगलवार को यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। सुलतानुपर में सुबह 9 बजे से आसमान में बादल मंडराने लगे और 11 बजते-बजते तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टों में गरज -चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
सुलतानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ जेपी तिवारी ने बताया कि सुलतानपुर और राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली और बरसात होने की संभावना है। जिलों में बरसात, तेज हवाएं, बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, डॉ. तिवारी बताते हैं कि मानसून प्रदेश में एक पखवाड़ा देरी से आने की संभावना है। यानी मानसून अब जून की 20 से लेकर 28 जून तक न आकार जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में ही दस्तक देने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी के सुलतानपुर में सबसे ज्यादा 28.6 मिमी हुई बारिश
By- राम सुमिरन मिश्र
Published on:
01 Jun 2021 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
