बुढ़ापे की लाठी बनेगी अटल पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना के बारे में सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि इस स्कीम का फायदा आप भारतीय डाक घरों से ले सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरवी सिंह ने कहा कि, आप मंथली अगर थोड़ी-थोड़ी बचत को निवेश करते हैं तो यह आपके लिए बेहद अहम साबित होता है। इसका मतलब ये माना जाता है कि अगर 60 की उम्र के बाद भी आप खुशहाल जीवन जीने की योजना बना रहे हैं, तो इन सरकारी स्कीम का फायदा लिया जा सकता है। दरअसल, सरकार की कई गारंटी पेंशन स्कीम (Pension Schemes) है। इससे जुड़कर आप 60 की उम्र के बाद एक निश्चित राशि हर महीने पेंशन (Pension) के तौर पर मिलना शुरु हो जाती है।
अटल पेंशन योजना क्या है जानें जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आरवी सिंह ने बताया कि, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पेंशन योजना है, जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें रिटायरमेंट पाने वाला कस्टमर्स मासिक पेंशन 1,000-5,000 रुपए तक कमाने में सक्षम माना जा रहा है। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) इंडिया पोस्ट की ब्रांच में भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह निवेशकों पर निर्भर करता है कि इसका लाभ लेने के लिए अपने बैंक एकाउंट से रकम कटाएगा या फिर नकद राशि जमा करता है ।
किसको मिलती है स्कीम जिला समाज कल्याण अधिकारी आरवी सिंह ने बताया कि, इसमें 18-40 साल उम्र के लोग अटल पेंशन योजना में नॉमिनेशन कराने के बाद फायदा ले सकते हैं। आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है। हर ग्राहक के पास केवल एक अटल पेंशन अकाउंट ही रखा जा सकता है।
न्यूनतम पेंशन की मिलती है गारंटी आरवी सिहं ने बताया कि, अटल पेंशन योजना न्यूनतम पेंशन की गारंटी होती है। यानी कि सरकार योगदान की अवधि में मिले रिटर्न के मुकाबले वास्तविक रिटर्न में किसी भी कमी को कवर कर सकते हैं।