7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की के प्यार में बुरी तरह पागल था लड़का, शौच के लिए निकली बाहर, तो उसने कर डाला ये काम

खुशबू पांडे की इसी साल दिसंबर में शादी भी होनी थी...

2 min read
Google source verification
Man murder girl in Sultanpur news

लड़की के प्यार में बुरी तरह पागल था लड़का, शौच के लिए निकली बाहर, तो उसने कर डाला ये काम

सुल्तानपुर. एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने अपने गांव की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा की गला काटकर हत्या कर दी। छात्रा का शव घर के बगल मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।

गला रेतकर की हत्या

मामला थाना कोतवाली देहात के रामपुर हनुमानगंज का है। जहां गुरुवार शाम को करीब साढ़े 8 बजे घर से थोड़ी ही दूर पर खुशबू पांडेय पुत्री राजीव पांडेय शौच के लिए गई थी। जहां पहले से घात लगाए बैठे युवक ने छात्रा का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जब काफी देर तक खुशबू घर वापस नहीं आई तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। घर से थोड़ी ही दूर पर खुशबू पांडेय का खून से लथपथ शव मिला। जिससे घर में कोहराम मच गया । गांव मे में सनसनी का माहोल बना हुआ है। छात्रा की हत्या की खबर मिलते ही कोतवाली देहात की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दिसंबर में होनी थी शादी

जानकारी के मुताबिक खुशबू पांडे की उम्र 24 साल थी और बीते 12 मार्च को ही उसकी गोद भराई की हुई थी। इसी साल दिसंबर में उसकी शादी भी होनी थी। मृतक लड़की नगर के गणपत सहाय डिग्री कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वहीं वारदात की सूचना मिलने पर खुशबू के पिता राजू पांडे ड्यूटी से घर पहुंचे। राजू पांडे भारतीय रेलवे में नौकरी करते हैं।

एकतरफा प्यार में हुई हत्या?

वहीं दूसरी तरफ वारदात के पीछे गांव के ही एक युवक का नाम सामने आ रहा है, जो छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। हालांकि पुलिस सारे सबूतों को इकट्ठा करके अपनी तफ्तीश आगे बढ़ा रही है। वारदात की जगह पर पुलिस ने आला कत्ल का सुराग ढूंढा लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा। वहीं खुशबू की हत्या के बाद से ही उसके पड़ोस में एक घर से सभी लोग अचानक ताला लगा कर कहीं चले गए हैं, जिससे पुलिस का उनपर भी शक गहरा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग