script35 साल बाद मेनका गांधी ने सुलतानपुर से भरा नामांकन | Maneka Gandhi files nomination from Sultanpur Lok Sabha Seat | Patrika News

35 साल बाद मेनका गांधी ने सुलतानपुर से भरा नामांकन

locationसुल्तानपुरPublished: Apr 18, 2019 04:03:16 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

केंद्रीय मंत्री ने मेनका गांधी ने सुलतानपुर से दाखिल किया नामांकनभारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हैं मेनका गांधीनामांकन से पहले निकाला रोड शो

Maneka Gandhi files nomination

35 साल बाद मेनका गांधी ने सुलतानपुर से भरा नामांकन

सुलतानपुर. केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। 17वीं लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में मेनका गांधी ने नामांकन किया तो लोगों की 35 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं। वर्ष 1984 में पति सजंय गांधी की असामयिक मृत्यु के बाद पहली बार मेनका गांधी ने अमेठी से सजंय विचार मंच (बतौर निर्दलीय) उम्मीदवार इसी कलेक्ट्रेट में आकर नामांकन पत्र भरा था। 1984 में मेनका ने अपने जेठ व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोंकी थी। अब 35 साल बाद अपने पति के शिष्य और उनके मित्र रहे डॉ. संजय सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं।
नामांकन से पहले मेनका गांधी ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की, फिर नगर क्षेत्र में रोड शो किया। मुहूर्त की वजह से मेनका रोड शो को रास्ते में ही छोड़कर नामांकन के लिए निकल गईं। मेनका गांधी के साथ कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह और जिले के सभी विधायक भी मौजूद रहे। नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले से मेनका गांधी का रोड शो शुरू हुआ। उनके रोड शो हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रास्ते में कई जगह उनका स्वागत हुआ। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन कर्मियों ने मीडिया से बदसलूकी की, जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो