scriptसुलतानपुर से दिल्ली और गोरखपुर तक चलेंगी एसी बसें, मेनका गांधी ने दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स को फ्री किराये की सौगात | Maneka Gandhi : Sultanpur Delhi and Sultanpur Gorakhpur AC Bus | Patrika News

सुलतानपुर से दिल्ली और गोरखपुर तक चलेंगी एसी बसें, मेनका गांधी ने दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स को फ्री किराये की सौगात

locationसुल्तानपुरPublished: Nov 19, 2019 03:43:36 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– मेनका गांधी ने सुलतानपुर को दी बड़ी सौगात, कहा- हजारों लोगों मिलेगी सुविधा- सुलतानपुर से केएनआई यूनिवर्सिटी जाने वाले सभी स्टूडेंट्स का रोडवेज बसों पर किराया हुआ माफ

Maneka Gandhi

सुलतानपुर के स्टूडेंट्स को बड़ी सौगात देते हुए मेनका गांधी ने यूनिवर्सिटी जाने वाले छात्रों का रोडवेज बसों पर किराया माफ करा दिया है

सुलतानपुर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने सुलतानपुर-लखनऊ-दिल्ली और सुलतानपुर-गोरखपुर एसी बस सेवा का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। सुलतानपुर से दिल्ली जाने वाली बसें लखनऊ होते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे से होकर जाएगी। गोरखपुर जाने वाली बसें सुलतानपुर-अयोध्या-बस्ती-संतकबीरनगर-गोरखपुर मार्ग से जाएंगी। इन दोनों रूटों पर तीन-तीन एसी बसें चलेंगी। इसके अलावा उन्होंने सुलतानपुर के स्टूडेंट्स को बड़ी सौगात देते हुए यूनिवर्सिटी जाने वाले छात्रों का रोडवेज बसों पर किराया माफ करा दिया है।
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि सुलतानपुर का चतुर्मुखी विकास हमारे प्रमुख एजेंडे में है। मैं जब यहां आती हूं, कुछ न कुछ अपनी झोली में यहां देने के लिए जरूर लाती हूं। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर से एसी बस सेवा शुरू होने से हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अब तक सुलतानपुर से दिल्ली और गोरखपुर जाने के लिए लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। एसी बसों के चलने से सबका सफर और आसान हो जाएगा।
देखें वीडियो…

स्कूली बच्चों को सौगात
सांसद मेनका गांधी ने कमला नेहरू (केएनआई) यूनिवर्सिटी जाने वाले सभी बच्चों का रोडवेज बसों पर किराया माफ करा दिया है। अब सुलतानपुर से केएनआई तक आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को किराया नहीं देना होगा। मेनका गांधी ने कहा कि सुलतानपुर से केनआई यूनिवर्सिटी की दूरी 10 किलोमीटर है। अगर एक तरफ का किराया 10 रुपये है तो महीने में बच्चों को 600 रुपये देने पड़ते हैं, जो बच्चों के लिए बहुत मायने रखता है। गौरतलब है कि बीते दिनों केनआई के छात्रों ने मेनका गांधी से किराया माफ करने की मांग की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो