सुल्तानपुर

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में दर्जनों गिरफ्तार

– पूर्व जिला पंचायत सदस्य यशभद्र सिंह मोनू दर्जनों साथियों समेत हिरासत में
– नगर कोतवाली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से लिया हिरासत में
– जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी की जंग फतह करने की भाजपाई सियासत का पहला दांव

सुल्तानपुरMay 09, 2021 / 08:41 pm

Abhishek Gupta

Sultanpur News

सुलतानपुर. नगर के ट्रांसपोर्ट नगर से नगर कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू और उनके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया । पुलिस की इस कार्यवाही को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के पूर्व भाजपा के इशारे पर दबाव बनाने की कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है । इसके पहले भी चुनाव के ठीक दो दिन पूर्व पुलिस व प्रशासन द्वारा भाजपाइयों के इशारे पर धनपतगंज थाने में पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू व उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू समेत दर्जनों लोगों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद औंधे मुंह जमीन पर गिरी भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर कोई भी ढील देना नहीं चाहती। जिले में रणनीति के तहत सबसे बड़े राजनीतिक घराने के वारिस भद्र भाइयों पर चुनाव तिथि से ठीक पहले धनपतगंज थाने में गैंगस्टर की कार्यवाही के साथ ही भाजपा ने पुलिस प्रशासन के पीछे खड़े होकर अपनी बिसात बिछा दी थी । बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व यशभद्र सिंह मोनू ने रणनीति के तहत अपनी बहन अर्चना सिंह को वार्ड नंबर 24 से जिला पंचायत की कुर्सी के लिए मैदान में उतारा था । राजनीति में भद्र परिवार की बेटी होने का फायदा अर्चना सिंह को मिला । सभी क्षेत्रवासियों ने उन्हें अपनी बहन , बेटी मानकर भरपूर आशीर्वाद देते हुए ऐतिहासिक विजय दिलाई जिसका अंदाजा जिले में किसी भी राजनीतिक विश्लेषक को नहीं था।

Home / Sultanpur / लॉकडाउन उल्लंघन मामले में दर्जनों गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.