scriptदो दिवसीय दौरे पर मेनका गांधी, विपक्षी दलों के जम्मू-कश्मीर जाने पर कहा पॉलिटिकल मेच्योरिटी दिखाना जरूरी | menka gandhi sultanpur visit updates | Patrika News

दो दिवसीय दौरे पर मेनका गांधी, विपक्षी दलों के जम्मू-कश्मीर जाने पर कहा पॉलिटिकल मेच्योरिटी दिखाना जरूरी

locationसुल्तानपुरPublished: Aug 24, 2019 12:09:31 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची मेनका गांधी
– राहुल गांधी समेत विपक्ष पर साधा निशाना
– पी चिदंबरम के जेल जाने पर कहा भ्रष्ट लोगों का बहुत लिहाज हुआ

दो दिवसीय दौरे पर मेनका गांधी, विपक्षी दलों के जम्मू-कश्मीर जाने पर कहा पॉलिटिकल मेच्योरिटी दिखाना जरूरी

दो दिवसीय दौरे पर मेनका गांधी, विपक्षी दलों के जम्मू-कश्मीर जाने पर कहा पॉलिटिकल मेच्योरिटी दिखाना जरूरी

सुल्तानपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी (Menka Gandhi) शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर जिले पहुंची। भाजपा के तमाम कार्यकर्ताों व आमजन ने फूलों से उनका स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान मेनका गांधी ने भ्रष्टाचार, अनुच्छेद 370 समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की। पी चिदम्बरम के मामले में मेनका गांधी ने कहा कि भ्रष्ट लोगों का बहुत लिहाज किया गया। अच्छा हुआ कि वे पकड़े गए। अब एक-एक को पकड़ना चाहिए। वहीं, राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों द्वारा जम्मू कश्मीर जाने पर मेनका ने कहा कि अगर विपक्ष थोड़ा सा पॉलिटिकल मेच्योरिटी और धैर्य दिखाए, तो सब कुछ ठीक हो जायेगा। लेकिन राहुल वहां कुछ ठीक करने नहीं बल्कि गड़बड़ करने जा रहे। बता दें, वे कादीपुर विधानसभा के अखंडनगर ब्लॉक में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों के बाद 25 अगस्त को इसौली विधानसभा क्षेत्र में भी नुक्कड़ सभाएं करेंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 8 अगस्त को सांसद मेनका गांधी ने जिले का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने कई रूट पर रोडवेज बसों, जयसिंहपुर में सौर ऊर्जा चालित पनघट व इसी तहसील के गुरे गांव में महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन बनाने वाली मशीन की सौगात दी थी। हीरो ग्रुप के चेयरमैन पंकज मुंजाल ने तीन अतिरिक्त सेनेटरी नैपकिन मशीन देने को कहा था।
ये रहा आज का कार्यक्रम

अपने संबोधन के बाद मेनका गांधी साढ़े 12 बजे वारी सहिजन, एक बजे धर्मापुर प्रावि परिसर व इसके बाद दसऊपुर, कनकपुर, मुरादाबाद, बरामदपुर, गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगी। इसी के साथ वे कलान पीजी कॉलेज, पारावासूपुर, गिधौना, अहिरी फिरोजपुर, उनुरखा, अमरेथू डड़िया में लोगों को भी संबोधित करेंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो