scriptविधायक ने प्राइमरी स्कूल में किया यूनिफॉर्म, बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये कही ये बडी़ बात | MLA suryabhan singh distribute uniform in primary school sultanpur | Patrika News

विधायक ने प्राइमरी स्कूल में किया यूनिफॉर्म, बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये कही ये बडी़ बात

locationसुल्तानपुरPublished: Sep 02, 2019 03:28:33 pm

उच्च प्राथमिक विद्यालय धम्मोर, दूबेपुर के बच्चों को सूर्यभान सिंह विधायक सुल्तानपुर ने अपने कर कमलों से निःशुल्क यूनीफॉर्म, टाई बेल्ट का वितरण किया।

विधायक ने प्राइमरी स्कूल में किया यूनिफॉर्म, बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये कही ये बडी़ बात

विधायक ने प्राइमरी स्कूल में किया यूनिफॉर्म, बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये कही ये बडी़ बात

सुल्तानपुर. उच्च प्राथमिक विद्यालय धम्मोर, दूबेपुर के बच्चों को सूर्यभान सिंह विधायक सुल्तानपुर ने अपने कर कमलों से निःशुल्क यूनीफॉर्म, टाई बेल्ट का वितरण किया। विधायक ने कहा कि सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का प्रवेश परिषदीय स्कूलों में कराना चाहिये और सरकार द्वारा उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये।


उन्होंने विद्यालय के स्वच्छ और आकर्षक परिवेश के लिये समस्त शिक्षकों और बच्चों की प्रशंसा की। खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने सभी अभिवावकों से अपील किया कि वे नियमित अपने बच्चों को स्कूल भेजें। बच्चे हमारे भविष्य के नागरिक हैं। ज़िला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ. शरद सिंह ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिये प्रेरित किया ताकि भविष्य में एक जागरूक नागरिक बन सकें। रणबीर सिंह तथा मृत्युंजय सिंह सह-समन्वयक ने बच्चों से नियमित स्कूल आने और समय से कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया।


इसी के साथ विधायक ने ग्राम पंचायत धम्मोर में ग्राम प्रधान अनीता सिंह के सहयोग से समस्त सात विद्यालयों, हनुमान गढ़ी मन्दिर, व्यापारमण्डल, सार्वजनिक स्थलों हेतु कूड़ादान वितरित किया और प्रधान की इस पहल की प्रशंसा की।वितरण के समय हनुमत इंटरकालेज के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, जिलामंत्री महेश सिंह ,प्रधानप्रतिनिधि सुधांशुसिंह, एसएमसी अध्यक्ष रामू कश्यप ,ग्राम पंचायत अधिकारी संगीतापाल सैकड़ो अभिभावक, विद्यालय परिवार के अध्यापक साधना, कालिंदी, शबनम, प्रभा, वसीम , इमरान, राकेश ,निशांत ,महेश आदि उपस्थित रहे। संचालन रमैयापुर के प्रधानाध्यापक राजीव मिश्र ने किया। अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापक एवम जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ रमेश तिवारी ने आये हुए समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो