सुल्तानपुर

UP Weather Updates : 10 जुलाई से पूरे यूपी में सक्रिय होगा मानसून, अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश

Monsoon 2021 heavy rain forecast by mausam vibhag- मौसम विभाग अगले 48 घण्टों में हल्की बारिश और हवाओं के चलते गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिल सकती है

सुल्तानपुरJul 05, 2021 / 06:22 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Monsoon 2021 heavy rain forecast by mausam vibhag- सोमवार को दिन की शुरुआत बदली और उमस भरी गर्मी से हुई, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली। देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए और तेज पूर्वी हवाओं के साथ हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 48 घण्टों में सुलतानपुर और आसपास के जिलों में के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है, लेकिन 10 जुलाई के बाद पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं।
चिपचिपी गर्मी और धूप के बीच मौसम विभाग ने सुलतानपुर सहित कई जिलों में पूरब की तरफ से चलने वाली पूर्वी हल्की हवाओं और गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार बताए हैं। मौसम विभाग अगले 48 घण्टों में हल्की बारिश और हवाओं के चलते गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिल सकती है।
यह भी पी पढ़ें : जून की बारिश ने अब तक तोड़े पिछले रिकॉर्ड, बादलों ने पानी और पारा गिराया, जानें- मौसम विभाग का पूर्वानुमान

10 जुलाई के बाद सक्रिय होगा मानसून
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र ने सुलतानपुर और आसपास के कुछ जिलों में तेज पूर्वी हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। जिले के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के मुताबिक, 10 जुलाई से पहले ज्यादा बारिश होने की संभावना कम है। उनका कहना है कि आने वाले तीन दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है। 10 जुलाई से मानसून सक्रिय होने से बारिश का सिलसिला शुरू होगा और तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी।
यह भी पी पढ़ें : भीषण गर्मी में तप रहा पूरा उत्तर प्रदेश, 40 पार पहुंचा तापमान, जानें- यूपी में कब होगी बारिश

Home / Sultanpur / UP Weather Updates : 10 जुलाई से पूरे यूपी में सक्रिय होगा मानसून, अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.