scriptआप विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ बी-वारंट जारी, जमानत याचिका पर सुनवाई कल | MP MLA Court issued B warrant against AAP MLA Somnath Bharti | Patrika News

आप विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ बी-वारंट जारी, जमानत याचिका पर सुनवाई कल

locationसुल्तानपुरPublished: Jan 13, 2021 05:37:02 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की जमानत याचिका पर सुलतानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई

somnath.jpg

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर अभद्र टिप्पणी के मामले में अमेठी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की जमानत याचिका पर सुलतानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने विधायक के गृह जनपद समेत अन्य जगहों से क्रिमिनल हिस्ट्री जुटाने के लिए कोर्ट से समय मांगा। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 14 जनवरी नियत कर दी है। अब जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार को होगी। उधर, रायबरेली जिले में दर्ज केस को लेकर पुलिस ने विधायक की रिमांड मांगी, जिस पर कोर्ट ने आप विधायक के खिलाफ बी- वारंट जारी कर दिया है। बी-वारंट जारी होने के बाद पुलिस जेल में जाकर विधायक से पूछताछ कर सकेगी।
उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर अभद्र टिप्पणी के मामले में अमेठी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। अमेठी में उन्होंने कहा था कि ‘हम उत्तर प्रदेश में आए हैं। यहां के स्कूलों को देख रहे हैं। अस्पतालों को देख रहे हैं। हालत ऐसी बदतर है अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो