scriptमेनका गांधी समेत इन प्रत्याशियों के नामांकन की हुई जांच, 8 के पत्र हुए खारिज | nomination of eight candidates rejected by election commission | Patrika News

मेनका गांधी समेत इन प्रत्याशियों के नामांकन की हुई जांच, 8 के पत्र हुए खारिज

locationसुल्तानपुरPublished: Apr 24, 2019 07:31:13 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये दाखिल 23 नामांकन पत्रों की जांच आयोग द्वारा की गई

sultanpur

मेनका गांधी समेत इन प्रत्याशियों के नामांकन की हुई जांच, 8 के पत्र हुए खारिज

सुलतानपुर. सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये दाखिल 23 नामांकन पत्रों की जांच आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर, दिव्य प्रकाश गिरि ने की। दाखिल नामांकन पत्रों में से 8 नामांकन पत्र पूर्ण न होने के कारण निरस्त कर दिया गया। इस प्रकार सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पूर्ण व सही पाये गये।
8 के नामांकन हुए खारिज

जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी, राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी से हरीलाल, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से डॉ. संजय सिंह, सपा-बसपा गठबंधन से चन्द्र भद्र सिंह, काशीराम बहुजन पार्टी से फिरोज अहमद, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से कमला देवी, आम जनता पार्टी से मंजूलता पाल, भारत प्रभात पार्टी से नासिर अली, भारतीय हिन्द फौज से ऋषभ श्रीवास्तव, सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से सुनीता राजभर, निर्दल से अबु उमैया, अखिलेश, वीरेन्द्र, मथुरा व राजकुमार के नामांकन वैध पाए गए। उन्होंने बताया कि अपना देश पार्टी से अशोक कुमार, राष्ट्रीय डेमोक्रेटिव फ्रन्ट से डॉ. प्रदीप कुमार, सनातन संस्कृति रक्षा दल से पवन कुमार, सत्य शिखर पार्टी से राधेश्याम व निर्दल बृजेश कुमार, संतराम, अंजली कुमार व अमरेन्द्र बहादुर सिंह के नामांकन पत्र सहित कुल 8 नामांकन पत्र पूर्ण न होने के कारण निरस्त कर दिया गया।
ये रहे मौजूद

कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच पूर्वान्ह से प्रारम्भ हुई और सायं तक सघन जांच प्रत्येक नामांकन पत्रों की रिटर्निंग ऑफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी, हर्ष देव पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सहित नायब तहसीलदार सदर राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी व विभिन्न राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों के प्रत्याशी/पदाधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो