scriptआलू-प्याज, तेल और राशन के दाम तय, दुकानों के बाहर सूची चस्पा, देखें पूरी रेट लिस्ट | onion potato pulses vegetables fruits and ration rate fixed | Patrika News

आलू-प्याज, तेल और राशन के दाम तय, दुकानों के बाहर सूची चस्पा, देखें पूरी रेट लिस्ट

locationसुल्तानपुरPublished: Apr 04, 2020 07:32:51 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– तय रेट से महंगा सामान बेचने वाले दुकानदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई- कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों के दाम तय कर दिये हैं- खाद्य पदार्थों को ओवर रेट बेचने वाले दुकानदारों की सूचना दें : जिला प्रशासन

ration rate fixed

तय रेट से अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

सुलतानपुर. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। ऐसे में दाल, सब्जी और आटा जैसे जरूरी सामानों की कालाबाजारी न होने पर योगी सरकार ने सख्त कदम उठाये हैं। लॉकडाउन के दौरान जनता को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए और खाद्य पदार्थों को ओवर रेट बेच रहे कालाबाजारी करने दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए सब्जी, फल व राशन, तेल, रिफाइंड आदि के भाव तय कर दिए हैं। प्रशासन ने तय किए गए रेट की सूची भी दुकानों-दुकानों पर चस्पा करा दिया है। जिला प्रशासन ने आम जनता से कहा है कि खाद्य पदार्थों को ओवर रेट बेचने वाले दुकानदारों/व्यापारियों की सूचना जिला प्रशासन को दें। तय रेट से अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आटा, दाल-चावल के भाव
आटा- 26 रुपए प्रति किलो
चावल- 30 रुपए प्रति किलो
दाल अरहर- 90 रुपए प्रति किलो
दाल उरद- 100 रुपए प्रति किलो
दाल मटर- 70-75 रुपए प्रति किलो
चीनी- 40 रुपए प्रति किलो
गुड़- 50 रुपये प्रति किलो
दूध- 40 रुपये प्रति लीटर
आलू-प्याज के रेट
आलू- 25 रुपये प्रति किलो
प्याज- 28 रुपये प्रति किलो
टमाटर- 30-35 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च- 70 रुपये प्रति किलो

सब्जी मसाले
सरसों तेल प्रति किग्रा- 110 रुपये
चाय पत्ती- 250 ग्राम 50 रुपये
हल्दी- 100 ग्राम 22 रुपये
रिफाइंड तेल प्रति किग्रा- 105 रुपये
नमक टाटा– 20 रुपए प्रति किलो
सामान्य नमक- 10 रुपये प्रति किलो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो