scriptजिला अस्पताल की तीन दिन बंद रहेंगी समस्त ओपीडी सेवाएं | OPD service to stop for three days in district hospital | Patrika News

जिला अस्पताल की तीन दिन बंद रहेंगी समस्त ओपीडी सेवाएं

locationसुल्तानपुरPublished: Apr 16, 2021 06:22:54 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

– स्वास्थ्य सेवाओं में लगे अधिकारी व कर्मचारियों के लगातार संक्रमित होने के चलते अस्पताल की समस्त ओपीडी का किया जाएगा सैनटाइजेशन
– अस्पताल में आने वाले मरीज व तीमारदारों को नये नियम का करना होगा पालन:-सीएमएस
– आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकले, जरूरत पड़ने पर अस्पताल के डाक्टरों के मोबाइल नंबर पर बात करके ले सकते हैं परामर्श:-डा. एसके गोयल

corona_6.jpg

Coronavirus in UP

सुलतानपुर. बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ. डीके त्रिपाठी के निर्देश पर जिला अस्पताल की समस्त ओपीडी सेवाएं तीन दिन के लिए बंद होगी। आने वाले शनिवार, रविवार तथा सोमवार को अस्पताल में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही पूर्व की भांति जारी रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ एससी कौशल ने बताया की जिला अस्पताल के कई अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल की समस्त ओपीडी तीन दिन के लिए बंद करने के पश्चात ओपीडी का सैनटाइजेशन कराया जाएगा। साथ ही नये नियम के अनुसार ही मरीजों का उपचार किया जाएगा। सीएमएस डा. कौशल ने बताया की प्रतिदिन मात्र 250 गंभीर मरीजों का रैपिड एटीजेन टेस्ट एवं कोविड19: के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देखा जाएगा।
इन नम्बरों पर ले सकते हैं परामर्श

साथ ही एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार अस्पताल परिसर में आएगा। वरिष्ठ परामर्शदाता डाँ एसके गोयल ने अपील करते हुए कहाकि यदि आवश्यक ना हो तो घर से बाहर न निकले। यदि आवश्यकता पड़ती है तो जिला अस्पताल के फिजीशियन डाँ. अनिल कुमार मो•नं•9451838228 तथा डाँ. डीपी सिंह मो•नं•8279657505 पर परामर्श ले सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो