scriptसांसद मेनका गांधी ने दी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, 64 करोड़ की लागत से बनेंगी 16 सड़कें | pradhanmantri gram sadak yoajana facility given by menka gandhi | Patrika News

सांसद मेनका गांधी ने दी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, 64 करोड़ की लागत से बनेंगी 16 सड़कें

locationसुल्तानपुरPublished: Jun 14, 2021 10:44:36 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी (Menka Gandhi) ने दौरे के चौथे व अन्तिम दिन जिले को 64 करोड़ की लागत से 97 किमी. निर्मित होने वाली 16 सड़कों की सौगात दी है।

Menka Gandhi

Menka Gandhi

सुलतानपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी (Menka Gandhi) ने दौरे के चौथे व अन्तिम दिन जिले को 64 करोड़ की लागत से 97 किमी. निर्मित होने वाली 16 सड़कों की सौगात दी है। मेनका संजय गांधी ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में 10 विकास खंड क्षेत्र में 97 किमी. निर्मित होने वाली 64 करोड़ रुपए की लागत की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 16 सड़कों का शिलान्यास किया। गांधी ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में महुआ के पौधे का रोपण भी किया।
जिले को मिली कई सौगात

मेनका संजय गांधी ने संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य स्व.वंशराज सिंह के घर धम्मौर पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। गांधी ने सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के ग्राम पिपरा, हसनपुर ,मनभौना, शनिचरा रामपुर गांव में एकत्रित विशाल जनसमूह को कोरोना टीका करण के प्रति जागरूक करते हुए तीसरे लहर का सामना करने के लिए सभी 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित प्रधानों से गांव में कैंप लगाकर 100 फीसदी वैक्सीनेशन कराने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। मेनका गांधी ने कहा, ”15 दिन में जब भी मै आती हूं तो लोगों से जनसंवाद के लिए सीधे गांवों का रुख करती हूं। अब तक 500 से अधिक गांवों का दौरा कर चुकी हूं। गांव में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 700 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई है। जिले में मेडिकल कॉलेज, नवोदय विद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, एफ एम रेडियो स्टेशन, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि की सौगात दी गई है जिसका फायदा आने वाले समय में जिलेवासियों को मिलेगा।”
64 करोड़ की लागत से बनेगी 16 सड़कें

सांसद मेनका संजय गांधी ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 64 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 16 सड़कों के निर्माण से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। सड़कों के निर्माण के लिए मार्च 2022 तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मोतिगरपुर से दोस्तपुर, बिरसिंहपुर से बरौसा व कादीपुर से अखंडनगर मार्गो को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कोरोना महामारी की संकटकालीन स्थिति में नागरिकों की मदद के लिए क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सशक्त स्थिति में है। पार्टी विकास कार्यों व गरीबों व किसानों को दी गयी सुविधाओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की बदौलत एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81xou0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो