scriptएआरटीओ दफ्तर पर छापा, लगभग आधा दर्जन दलालों को लिया हिरासत में | raid in ARTO office sultanpur up hindi news | Patrika News

एआरटीओ दफ्तर पर छापा, लगभग आधा दर्जन दलालों को लिया हिरासत में

locationसुल्तानपुरPublished: Sep 20, 2018 12:19:02 pm

एआरटीओ कार्यालय में दलालों की बढ़ती सक्रियता को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।

SULTANPUR

एआरटीओ दफ्तर पर छापा, लगभग आधा दर्जन दलालों को लिया हिरासत में

सुल्तानपुर. एआरटीओ कार्यालय में दलालों की बढ़ती सक्रियता को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। ऐसे में बुधवार को सदर एसडीएम व नगर कोतवाल की संयुक्त टीम ने उपसंभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में छापेमारी की। एसडीएम को देख बिचौलिये इधर-उधर भागने लगे। जांच के दौरान चार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और सघन पूछताछ के बाद कोतवाली ले गई।

प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एआरटीओ कार्यालय पर हड़कंप की स्थिति रही। हर तरफ लोगों से खचाखच भरे रहने वाला सहायक उपसंभागीय परिवहन विभाग में पूरी तरह से खामोशी छा गई। सदर एसडीएम प्रणय सिंह ने कहा कि काफी समय से परिवहन विभाग के कार्यालय पर बाहरी लोगों के दखल की शिकायत आ रही थी, जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर यहां छापेमारी की गई। एआरटीओ माला वाजपेयी ने बताया कि जांच में चार लोग संदिग्ध मिले जिनसे पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस अपने साथ ले गई है। इसके अलावा अन्य को कड़ी चेतावनी दी गई है। कहा कि अगर दोबारा जांच में कोई भी बाहरी व्यक्ति कार्यालय में देखा गया तो उस पर कार्रवाई तय है।

अतिक्रमणकारियों पर भी कसेगी नकेल

एआरटीओ कार्यालय परिसर के आसपास अवैध ढंग से दुकान चला रहे लोगों पर भी एसडीएम सख्त नजर आये। एसडीएम प्रणय सिंह ने गलत ढंग से दुकान लगाए लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लें, इसके बाद भी अगर कोई आदेशों को अनसुना करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों एवं दलालों में हड़कंप मचा हुआ है।


दलालों ने यहां पर भी किया है अतिक्रमण

उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में दलालों के बिना कोई भी कार्य होना सम्भव नहीं लगता। उपसंभागीय परिवहन दफ्तर हो या परिसर हर जगह दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। दलालों द्वारा लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों पटरियों पर स्थायी निर्माण कर कब्जा तो कर ही लिया गया है और अब दलालों ने सीएमओ कार्यालय की सड़क पर पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो