scriptRain Alert: तेज बारिश से किसानों के खिले चेहरे, अगले 48 घंटे के लिए जारी हुआ अलर्ट | Rain Alert for next 48 hours IMD weather forecast | Patrika News

Rain Alert: तेज बारिश से किसानों के खिले चेहरे, अगले 48 घंटे के लिए जारी हुआ अलर्ट

locationसुल्तानपुरPublished: Sep 10, 2020 07:46:33 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

इससे लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली। कृषि वैज्ञानिकों ने इस बरसात को धान के लिए संजीवनी करार दिया है।

Rain Forecast:

Rain Forecast:

सुलतानपुर. जिले में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुआ। यहां, लगातार तीन दिनों से रह-रहकर बारिश हो रही है, लेकिन लंबे अंतराल के बाद जिले में बुधवार दोपहर बाद आसमान में छाए घने काले बादलों ने तेज हवाओं के साथ जमकर बरसात की। इससे लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली। कृषि वैज्ञानिकों ने इस बरसात को धान के लिए संजीवनी करार दिया है। बुधवार दोपहर से ही मौसम ने करवट बदली और जमकर बारिश हुई, जिससे कहीं- कहीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई। दोपहर बाद हुई बारिश के बाद मौसम कुछ देर के लिए शांत हो गया, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और जिले भर में जोरदार बारिश हुई। बृहस्पतिवार की सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टे आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें- यूपी के अफसरों ने आपदा को बनाया ‘अवसर’, 2800 की कोविड टेस्टिंग किट को 15,750 में खरीदा, सीएम ने दिखाई सख्ती

आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घण्टे में आसमान में घने बादल छाए रहने और सामान्य से तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पर्वेक्षक डॉ अमरनाथ मिश्र ने बताया कि लगातार तीन दिनों से बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिले में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो