scriptसंगठनात्मक चुनाव का पहला चरण पूरा, जानिये सुल्तानपुर की रिपोर्ट | sangathanatmak election in sultanpur | Patrika News

संगठनात्मक चुनाव का पहला चरण पूरा, जानिये सुल्तानपुर की रिपोर्ट

locationसुल्तानपुरPublished: Sep 23, 2019 01:41:10 pm

विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बीजेपी बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाती है : के. के. सिंह, जिला सह चुनाव अधिकारी

संगठनात्मक चुनाव का पहला चरण पूरा, जानिये सुल्तानपुर की रिपोर्ट

संगठनात्मक चुनाव का पहला चरण पूरा, जानिये सुल्तानपुर की रिपोर्ट

सुल्तानपुर. भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव का पहला चरण 22 सितम्बर को समाप्त हो गया। भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक चुनाव के अन्तिम दिन 4 बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले के 2118 बूथों में से 1743 बूथों का गठन कर लिया है।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिला सह चुनाव अधिकारी के. के. सिंह, जिला संगठन चुनाव के नोडल कृपा शंकर मिश्र एवं जिला सदस्यता प्रमुख सुशील त्रिपाठी ने लोहरामऊ मण्डल के बूथ न0 353 कमनगढ़ एवं बूथ न0 354 भोयें में सेक्टर चुनाव अधिकारी विकास श्रीवास्तव की देखरेख में हो रहे चुनाव का निरीक्षण किया।

इस मौके पर जिला सह चुनाव अधिकारी के. के. सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाती है। भारतीय जनता पार्टी में बूथ अध्यक्ष भी अपनी मेहनत ईमानदारी व तन्मयता के कारण बड़े से बड़े पद पर पहुंच सकता है।उन्होने कहा भारतीय जनता पार्टी अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतकर आज देश और प्रदेश में विकास व सुशासन देने वाली सरकार चला रही है।

जिला सदस्यता प्रमुख सुशील त्रिपाठी एवं जिला चुनाव के नोडल कृपा शंकर मिश्र ने बताया कि अब तक जिले के 26 मण्डलों में 1751 सक्रिय सदस्य बनाये गये हैं। उन्होने बताया पार्टी का सक्रिय सदस्य ही मण्डल व जिले का पदाधिकारी बन सकता है। मण्डल अध्यक्ष पद के चुनाव में पुराने सक्रिय सदस्य जो इस बार भी सक्रिय सदस्य बने है वही कार्यकर्ता भागीदारी कर सकते है। उन्होने बताया कि जो कार्यकर्ता दो बार मण्डल अध्यक्ष रह चुका है वह तीसरी बार मण्डल अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ सकता। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा संगठन चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगे।संगठन के पहले चरण जिसमें बूथ अध्यक्ष एवं समिति के चुनाव आज 22 सितम्बर को पूर्ण हो जायेगी। द्वितीय चरण के चुनाव में मण्डल अध्यक्ष, मण्डल कार्यसमिति एवं जिला प्रतिनिधि के चुनाव होगे। मण्डल चुनाव 19 – 20 अक्टूबर को मण्डल मुख्यालय पर मण्डल चुनाव अधिकारी एवं मण्डल सह चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न होगे। तृतीय चरण में जिला अध्यक्ष, जिला समिति एवं प्रांतीय परिषद के चुनाव होगे।जिला अध्यक्ष का चुनाव 16 नवम्बर को संपन्न होगा।

जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या ने 24 सितम्बर को मण्डल अध्यक्ष, मण्डल चुनाव अधिकारी एवं मण्डल सह चुनाव अधिकारी की बैठक पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर 11 बजे बुलाई है। बैठक में मण्डल चुनाव अधिकारियों से बूथ अध्यक्ष एवं समिति के संपन्न हुए चुनाव के डिटेल कागजात लाने को कहा गया है। इन चुनाव का व्यौरा क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो