scriptsanjay singh said Modi-Adani brothers ate cream by selling country | भाजपा पर अक्रामक हुए संजय सिंह, बोले- मोदी-अडानी भाई-भाई, देश बेचकर खाई मलाई | Patrika News

भाजपा पर अक्रामक हुए संजय सिंह, बोले- मोदी-अडानी भाई-भाई, देश बेचकर खाई मलाई

locationसुल्तानपुरPublished: May 05, 2023 08:10:42 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Political News: आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने गृह जनपद सुल्तानपुर में पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर हमला बोला।

sanjay singh said Modi-Adani brothers ate cream by selling country
सुल्तानपुर में राज्यसभा सांसद व आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
राज्यसभा सांसद व आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह अपने गृह जनपद सुल्तानपुर में निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करने पहुंचे हैं। दौरे के दूसरे दिन वे पीएम मोदी व भाजपा पर आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने मंच से कहा क‌ि ईडी ने मुझे नोटिस भेजा था। मैंने ईडी वालों को खुद ही नोटिस भेज दिया। ईडी वालों ने मुझसे कहा, "हमसे गलती हो गई। लिखना था राहुल सिंह, लिख दिया संजय सिंह। हमने कहा, बेईमानों कहीं मोदी की जगह नरेंद्र मोदी लिख दिया तो उनको गिरफ्तार करने प्रधानमंत्री आवास जाना पड़ेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.