scriptयोगी सरकार पर चिन्मयानंद को बचाने का आरोप, दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय की गिरफ्तारी तक सुलतानपुर में युवाओं ने छेड़ा अभियान | Student protest against chinmayanad case in sultanpur | Patrika News

योगी सरकार पर चिन्मयानंद को बचाने का आरोप, दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय की गिरफ्तारी तक सुलतानपुर में युवाओं ने छेड़ा अभियान

locationसुल्तानपुरPublished: Oct 08, 2019 12:41:14 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित चिन्मयानंद को सजा दिलाने की मांग

chinmayanad case

PHOTO- फाइल तस्वीर

सुलतानपुर. पूर्व केेन्द्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद मामले में एनएसयूआई के आह्वान पर युवाओं ने जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया। छात्रों ने राज्य सरकार पर चिन्मयानंद को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार पूर्व कैबिनेट मंत्री चिन्मयानंद को दामाद बना कर रखे हुए हैं। ऐसे में दुराचारियों को सजा कैसे होगी? मौके पर पहुंचे विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने कहा कि छात्रा के यौन शोषण के मामले में जब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री को सजा नहीं मिलेगी, उनका संघर्ष जारी रहेगा।
जिला मुख्यालय बस स्टेशन के समीप स्थित आजाद पार्क के सामने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। पदाधिकारियों की मौजूदगी में छात्रों ने विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों के साथ शाहजहांपुर मामले के विरोध में आवाज बुलंद करते हुये आरोपी को सजा देने की मांग की। हस्ताक्षर अभियान आजाद पार्क के सामने लगभग तीन घंटे तक चला।
योगी सरकार पर चिन्मयानंद को बचाने का आरोप, दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय की गिरफ्तारी तक सुलतानपुर में युवाओं ने छेड़ा अभियान
छात्रों ने योगी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
छात्र नेता तेजबहादुर पाठक ने कहा कि योगी सरकार पूर्व कैबिनेट मंत्री चिन्मयानंद को दामाद बना कर रखे हुए हैं। ऐसे में दुराचारियों को सजा कैसे होगी। दुराचारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की संवैधानिक मंशा साकार नहीं हो सकेगी। वहीं, मानस तिवारी, जिला अध्यक्ष, एनएसयूआई ने कहा कि शाहजहांपुर लॉ की छात्रा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद द्वारा किया गया यौन उत्पीड़न निंदनीय है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो