scriptअग्निकांड के आरोपियों से सुलह की पहल होने पर कोर्ट नाराज, मामले का लिया संज्ञान | Sultanpur Court News | Patrika News

अग्निकांड के आरोपियों से सुलह की पहल होने पर कोर्ट नाराज, मामले का लिया संज्ञान

locationसुल्तानपुरPublished: May 20, 2019 04:33:08 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– तलबी आदेश के बाद किन परिस्थितियों में वादिनी ने दी सुलह की अर्जी, कोर्ट हैरान- अदालत ने मामले में थानाध्यक्ष को दिया तफ्तीश आदेश

Sultanpur Court News

अग्निकांड के आरोपियों से सुलह की पहल होने पर कोर्ट नाराज, मामले का लिया संज्ञान

सुलतानपुर. अग्निकांड से जुड़े मामले में पहले अभियोगिनी ने अभियोग दर्ज कराया। कोर्ट ने पर्याप्त आधार पाते हुए आरोपियों को विचारण के लिए तलब भी किया। इस आदेश के खिलाफ निगरानी भी दायर हुई, जिस पर उभय पक्षों को सुनकर उचित आदेश पारित करने का निर्देश हुआ। अब मामले में अभियोगिनी के जरिये सुलह की मांग की जा रही है। अशमनीय मामले में सुलह की बात दबाव में या स्वेच्छा से की जा रही है,इस बात पर संज्ञान लेते हुए एसीजेएम द्वितीय पीके जयंत ने मामले में थानाध्यक्ष को एक माह के भीतर प्रकरण की तफ्तीश करने का आदेश दिया है।
मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र स्थित पूरे लखई दूबे मजरे कौहार गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले आरोपी लक्ष्मीकांत पांडेय व उसके बेटे विवेक कुमार के खिलाफ अभियोगी शकुंतला निवासिनी राजापुर कौहार ने 24 मई 2015 की घटना बताते हुए छप्पर व फसल आदि को जला देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में अभियोग दर्ज कराया। अदालत ने साक्षियों के बयान के बाद आरोपियों की तलबी का आधार पर्याप्त पाते हुए उन्हें विचारण के लिए तलब किया। इस आदेश को आरोपियों ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी। जिस पर सुनवाई के उपरांत सेशन कोर्ट ने मामले में उभय पक्षों को सुनकर उचित आदेश पारित करने का संबंधित न्यायालय को निर्देश दिया। अब इस मामले में वादिनी के जरिये आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने के बजाय सुलह की पहल की जा रही है,जबकि आरोपियों के खिलाफ लगा आरोप अशमनीय है। वादिनी ने यह कृत्य आरोपियों के दबाव में या किन्हीं अन्य परिस्थितियों में किया है,इस बात पर एसीजेएम द्वितीय पीके जयंत की अदालत ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष मुंशीगंज को प्रकरण की तफ्तीश कर एक माह के भीतर विवेचना के परिणाम से अवगत कराने का आदेश दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो