scriptसम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें अधिकारी- जिलाधिकारी | Sultanpur DM over samadhan diwas | Patrika News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें अधिकारी- जिलाधिकारी

locationसुल्तानपुरPublished: Feb 18, 2020 07:36:08 pm

जिलाधिकारी ने आये एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि इसका निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें।

Sultanpur news

Sultanpur news

सुलतानपुर. जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील कादीपुर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने आये एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि इसका निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों/जन समस्याओं, जिन विभागों की लंबित पायी उन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि तीन दिन के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर अपनी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने थाना समाधान दिवस में आयी शिकायतों का निस्तारण तीन दिवस में करने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाये जाने तथा भूमि विवाद प्रकरणों को राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त रूप से मौके पर जायें और दोनों पक्षों को सुनकर प्रकरण का निस्तारण समय से करें। उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों में प्रगति लाने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
तहसील दिवस पर आए 237 शिकायती पत्र

तहसील कादीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस कुल 237 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें सर्वाधिक राजस्व के 94, पुलिस-44, विकास-25, विद्युत-10, चकबन्दी-7, आपूर्ति-5 तथा अन्य विभागों के 29 प्रार्थना पत्र रहे, जिनमें से मौके पर 23 प्रार्थना पत्रों का जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण कराया। शेष जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु भेजने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 163 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रार्थनों पत्रों का मौके पर निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया। जनपद के अन्य तीन तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

तहसील दिवस पर ये रहे उपस्थित-
तहसील कादीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, एसडीएम कादीपुर महेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, डीसी मनरेगा विनय कुमार, डीपीओ आईसीडीएस दिनेश सिंह, डीपीओ महिला कल्याण अशोक कुमार, समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर, तहसीलदार कादीपुर अन्य जिला स्तरीय/तहसील स्तरीय तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो