scriptबेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए आज ही इस स्कीम में करें निवेश, Post Office चला रहा है विशेष अभियान | Sultanpur Head Post Office campaign for Sukanya Samriddhi Yojana | Patrika News

बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए आज ही इस स्कीम में करें निवेश, Post Office चला रहा है विशेष अभियान

locationसुल्तानपुरPublished: Sep 06, 2021 02:40:45 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Sultanpur Head Post Office बेटियों के लिए चला रहा है विशेष अभियान

Sultanpur Head Post Office campaign for Sukanya Samriddhi Yojana

बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए आज ही इस योजना में खुलवायें खाता, Post Office चला रहा है विशेष अभियान

सुलतानपुर. Sukanya Samriddhi Yojana- माता-पिता पर बेटियां बोझ साबित न हों इसके लिए डाकघर ने 30 सितंबर तक सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया है। 5 सितंबर से डाक विभाग शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में यह विशेष अभियान चला रहा है। अभियान के तहत डाककर्मी डोर-टू-डोर जाकर लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दे रहे हैं। अभियान के तहत उन परिवारों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, जिनकी आय कम है या फिर रोज कमाने-खाने वाला परिवार है। सुलतानपुर प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रोजाना बचाएं 131 रुपए बचाकर मैच्योरिटी पर बेटियों के लिए 20 लाख रुपए जुटाये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रोजाना 131 रुपए (मंथली- 3930 रुपए) जमा करिए जो मैच्योरिटी पर 20 लाख रुपए हो जाएंगे।
डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने उदाहरण देते हुए बताया कि मान लीजिए 2021 में आपने अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया, उस वक्त उसकी उम्र 01 वर्ष है। 15 वर्ष तक अगर आप मंथली 3930 रुपए (रोजाना 131 रुपए) और सालाना 47160 रुपए जमा करते हैं तो इस दौरान कुल 7,07,400 रुपये जमा होंगे। इसके बाद निवेश हुई रकम पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से आपको 12,93,805 रुपये ब्याज मिला। वर्ष 2042 में जब आपकी बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट 20,01,205 रुपये होगा।
यह भी पढ़ें

पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में इनवेस्टमेंट है मुनाफे का सौदा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए में हैं कई खास योजनाएं



जमा की जाने वाली धनराशि
प्रतिमाह- 1000 रुपये
प्रतिमाह- 2000 रुपये
प्रतिमाह- 5000 रुपये

कुल जमा राशि
1,80,000 रुपये
3,60,000 रुपये
9,00000 रुपये

परिपक्वता राशि
5,10,373 रुपये
10,20 744 रुपये
25,51 855 रुपये

15 हजार अकाउंट खोलने का लक्ष्य
डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सुलतानपुर डाकखाने में अब तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 50 हजार एकाउंट खोले जा चुके हैं। 30 सितंबर तक चल रहे अभियान का लक्ष्य 15 हजार अकाउंट खोलने का है। उन्होंने बताया कि अभिभावक अपनी बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट खोलने में रुचि दिखा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो