script10 हजार कार्यकर्ता वाराणसी में CAA के समर्थन में होने वाली रैली में होंगे शामिल , लोक जागरण मंच के बैनर तले होगी महारैली | sultanpur news in hindi | Patrika News

10 हजार कार्यकर्ता वाराणसी में CAA के समर्थन में होने वाली रैली में होंगे शामिल , लोक जागरण मंच के बैनर तले होगी महारैली

locationसुल्तानपुरPublished: Jan 14, 2020 12:57:49 pm

लोक जागरण मंच के बैनर तले सीएए-2019 के समर्थन में होने वाली लोकजागरण महारैली की तैयारी को लेकर संपन्न हुई।

10 हजार कार्यकर्ता वाराणसी में CAA के समर्थन में होने वाली रैली में होंगे शामिल , लोक जागरण मंच के बैनर तले होगी महारैली

10 हजार कार्यकर्ता वाराणसी में CAA के समर्थन में होने वाली रैली में होंगे शामिल , लोक जागरण मंच के बैनर तले होगी महारैली

सुल्तानपुर. भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आगामी 18 जनवरी को वाराणसी के डा. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में लोक जागरण मंच के बैनर तले सीएए-2019 के समर्थन में होने वाली लोकजागरण महारैली की तैयारी को लेकर संपन्न हुई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के महामंत्री अमरनाथ यादव ने वाराणसी में सीएए-2019 के समर्थन में होने वाली लोक जागरण महारैली की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले से 10 हजार कार्यकर्ता महारैली में शामिल होंगे। वाराणसी के डा. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर मे सीएए के पक्ष में होने वाली महारैली को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय मंत्री व विचार परिवार के लोग संबोधित करेंगे।

सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स

काशी क्षेत्र के महामंत्री अमरनाथ यादव ने बताया कि सांसद को 2 हजार लोगों , विधायक को 1000 लोगों ,संख्या इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष को 5 सौ लोगों को, ब्लाक प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष को 200-200 लोगों की संख्या एकत्रित कर वाराणसी के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन लोगों को ले जाने के लिए प्रत्येक मण्डल को 2 बसें उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कार्यकर्ता वाराणसी में लोक जागरण महारैली में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि वाराणसी में होने वाली लोक जागरण महारैली के लिए महामंत्री शशिकान्त पांडे को जिला संयोजक, सहकारी बैंक अध्यक्ष विजय मिश्रा वाहन प्रमुख, मानिटरिंग प्रमुख प्रीति प्रकाश, प्रशासनिक प्रमुख कृपा शंकर मिश्रा, नगर यात्रा जागरण प्रमुख प्रवीण अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रमुख संजय सोमवंशी को जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसी क्रम में इसौली विधानसभा के वाहन प्रमुख घनश्याम मिश्रा, सुलतानपुर विधानसभा डा. संतोंष सिंह, सदर विवेक सिंह, लंभुआ विजय त्रिपाठी एवं कादीपुर विधानसभा के वाहन प्रभारी की जिम्मेदारी आनन्द द्विवेदी को सौपी गई।बैठक का संचालन शशिकान्त पांडे ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, सुशील त्रिपाठी , डा. संतोष सिंह,महेश सिंह, राजेश सिंह, घनश्याम चौहान,लाखन सिंह, विवेक सिंह,विजय सिंह रघुवंशी, संदीप तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, महावीर श्रीवास्तव, नंदलाल पाल, मुकेश अग्रहरि, आशीष सिंह रानू, आर.के.विश्वास, संदीप पाण्डेय , सुरेन्द्र यादव, विनोद सिंह , सुनील सोनी आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कमलेश मिश्रा ने विभिन्न मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक कर ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा की। बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष बबिता तिवारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामेन्द्र प्रताप सिंह , किसान मोर्चा अध्यक्ष काली सहाय पाठक, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष सुनील वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो